Upcoming IPO 2025 Details: वैसे 2024 में कई कंपनियों के आईपीओ स्टॉक मार्केट में लिस्टेड हुए. इनमें कई ने जोरदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ के हाथ निराशा ही आई. अब जल्द 2025 आने वाला है. 2025 में भी कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. अगर आपको भी इनवेस्ट करना है, तो ये खबर आपके लिए है.

Upcoming IPO 2025 Details: रिलायंस जियो

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडरी रिलायंस जियो का आईपीओ आ सकता है. आपको बता दें कि जियो को सितंबर 2016 में लॉन्च किया गया था. इसके बाद जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में अपना दबदबा कायम कर लिया.

लॉन्च के वक्त जियो ने फ्री वॉयस कॉल और डेटा पैकेज ऑफर किए थे. इस ऑफर ने ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया. आज जियो देश के ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों में लोकप्रिय है.

अब निवेशकों की नजर रिलायंस जियो के आईपीओ पर है. निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी का आईपीओ 2025 में खुल सकता है. इस साल जियो ने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की थी. कंपनी अपने मुनाफे को बढ़ाने और बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए कई कदम उठा रही है.

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल शाखा टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEML) का IPO भी साल 2025 में आ सकता है. TPEML की स्थापना 2021 में हुई थी. फोर्ड इंडिया का अधिग्रहण करने के बाद टाटा ग्रुप ने इसका नाम TPEML रखा.

टाटा ग्रुप ने EV सेक्टर में विस्तार के लिए यह अधिग्रहण किया था. टाटा मोटर्स ने TPEML के जरिए नेक्सन EV और टियागो EV जैसे कई ई-मॉडल लॉन्च किए हैं. इन मॉडल्स की भारत के EV सेक्टर मार्केट में 80 फीसदी हिस्सेदारी है.

इमेजेन मार्केटिंग (Upcoming IPO 2025 Details)

इमेजेन मार्केटिंग को ज्यादातर लोग boAt के नाम से जानते हैं. यह एक टेक गैजेट कंपनी है. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह कंपनी स्मार्टवॉच, ईयरफोन और वायरलेस स्पीकर बनाती है. माना जा रहा है कि boAt का IPO साल 2025 में आ सकता है. यह IPO 1.5 से 2 मिलियन डॉलर का हो सकता है.

कंपनी ने साल 2022 में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे. ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक कंपनी 2000 करोड़ रुपये का आईपीओ जारी करने वाली थी. इसमें 900 करोड़ रुपये का fresh issue और 1 हजार 100 करोड़ रुपए के (Offer for Sale Shares) ऑफर फॉर सेल शेयर थे.