Bihar Politics: बिहार सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा झारखंड चुनाव और ललन सिंह द्वारा मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है. श्रवण कुमार ने कहा कि, “हम झारखंड के जनादेश का सम्मान करते हैं. जो चूक हुई है उसकी जांच पड़ताल चल रही है. उसके बाद बताएंगे कि ऐसी कौन सी परिस्थिति थी जिसके कारण हम वहां सरकार बनाने में कामयाब नहीं हुए.”

ललन सिंह के बयान पर कही ये बात

वहीं, ललन सिंह के अल्पसंख्यकों वाले बयान पर श्रवण कुमार ने कहा कि, “उन्होंने (ललन सिंह) कहा कि हम सभी के लिए काम करते हैं. जितनी तादाद में समर्थन मिलना चाहिए वह नहीं मिलता है. समर्थन मिले तो बिहार को और बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं, जब तक नीतीश कुमार सीएम हैं तब तक अल्पसंख्यक समाज का भी कोई काम नहीं रुकेगा.”

ये भी पढ़ें- ‘गोधरा कांड की तरह…’, संभल हिंसा पर भड़के गिरिराज सिंह ने कहा- वे देश को जलाना चाहते हैं

ललन सिंह के इस बयान पर मचा है बवाल

दरअसल कल रविवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भी मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया था. मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि, अल्पसंख्यक समाज जेडीयू और नीतीश कुमार को वोट नहीं करते हैं. उनके इस बयान पर सियासी हंगामा शुरू हो गया है. आरजेडी जहां इसको लेकर सीएम को घेरने की कोशिश कर रहा है, वहीं बीजेपी ने समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें-  अंधकारमय हुआ 1 लाख अभ्यर्थियों का भविष्य! केंद्रीय चयन परिषद पर लगा बिहार पुलिस भर्ती में धांधली करने का आरोप