एसआर रघुवंशी, गुना। एमपी के गुना में दो समुदाय में जब वक्त बवाल हो गया, जब खूनी संघर्ष में घायल एक शख्स की इलाज को दौरान मौत हो गई. जिसके बाद एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के घरों में आग लगा दी. इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्होंने उनके ट्रैक्टर, बाइक और कार को भी आग के हवाले कर दिया.

यह घटना फतेहगढ़ इलाके के पन्हेटी गांव की है. बताया जा रहा है कि 31 अक्टूबर को फॉरेस्ट की जमीन को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुए गए थे. एक गुट के एक व्यक्ति को भोपाल और दूसरे गुट के एक व्यक्ति को इंदौर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

इसे भी पढ़ें- जिला पंचायत CEO के आदेश पर पूर्व सरपंच और सचिव पर नहीं हुई FIR, अब लोकायुक्त और EOW का चला हंटर, जानें पूरा मामला

सोमवार की रात इलाज के दौरान एक गुट के गलसिंह भिलाला की मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए और दूसरे गुट के घरों पर हमला कर दिए. उन्होंने दस से बारह घरों में आग लगा दी, जिससे घर में रखा पूरा सामन जल कर खाक हो गया. इतना ही नहीं ट्रैक्टर, बाइक, कार मक्का के खलियानों में भी आग लगा दी. इस आगजनी की घटना में घरों में रखा हुआ लाखों का सामान जल कर राख हो गया.

इसे भी पढ़ें- पराली का धुआं बहाना है, इंडस्ट्री का प्रदूषण छिपाना है! अधिवक्ता संघ के इस फैसले पर भड़का किसान महासंघ, कहा- किसानों पर फोड़ रहे ठीकरा

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. इस मामले में SDOP विवेक अष्ठाना ने बताया कि दो पक्षों के बीच पहले भी झगड़ा हुआ था. सोमवार को एक गुट के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. मंगलवार को बंजारा समाज के घरों में आगजनी की गई है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आरोपियों से पूछताछ करऔर उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m