लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी केस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, आशीष पर गवाहों को धमकाने का आरोप लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा से जवाब मांगा है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा पर गवाहों को धमकाने का आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर यह आरोप लगाया है। कोर्ट ने आशीष मिश्रा को उस पर लगे आरोप को लेकर 4 हफ्ते में हलफनामा दायर करने को कहा है। लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से कुचलकर मारने के केस में आशीष मिश्रा आरोपी है। अभी सुप्रीम कोर्ट से उसे सशर्त जमानत मिली हुई है।
ये भी पढ़ें: खीरी का तिकुनिया कांड : अंकित दास समेत 12 आरोपियों को हाईकोर्ट से मिली नियमित जमानत
आपको बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया में चार किसानों समेत आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी। उस समय हिंसा भड़की थी, जब किसान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के इलाके के दौरे का विरोध कर रहे थे। तभी एक वाहन ने चार किसानों को कुचल दिया था। इसके बाद गुस्साए किसानों ने एक ड्राइवर और दो भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस हिंसा में एक पत्रकार की भी मौत हो गई थी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक