Bareilly Google Map Accident : फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर पुल से हुए हादसे के बाद गूगल मैप को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे थे. दरअसल, गूगल मैप (GPS) के सहारे कार सवाल लोग अपनी मंजिल तक जा रहे थे. उस रास्ते पर चलते चलते गाड़ी एक निर्माणाधीन पुल से नीचे गिर गई. हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने जहां पुल को अवरोध लगाकर बंद कर दिया है, वहीं, अब गूगल ने भी अपने मैप से इस रास्ते को हटा दिया है.
बरेली और बदायूं को जोड़ने वाले पुल पर बीते दिनों एक कार गूगल द्वारा गलत नेविगेशन दिखाई जाने की वजह से पुल से रामगंगा नदी में गिर गई थी. इस हादसे में फर्रुखाबाद के रहने वाले अजीत उर्फ विवेक और नितिन मैनपुरी के रहने वाले दोस्त अमित के साथ गुरुग्राम से एक कार में आ रहे युवकों की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें : Google Map ने पहुंचा दिया मौत के दरवाजे : गूगल मैप के सहारे कर रहे थे सफर, अधूरे पुल से नीचे जा गिरी कार, 3 की दर्दनाक मौत
जानकारी के मुताबिक कार निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में गिरी. कार का नंबर गाजियाबाद का बताया जा रहा था. मृतक किसी सिक्योरिटी कंपनी से जुड़े बताए जा रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें