बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा का आज आंठवा दिन है. साढ़े 15 किलोमीटर की यात्रा आज रात ओरछा तिगेला पहुंचेगी. शुक्रवार सुबह यात्रा ओरछा के लिए रवाना होगी. करीब 8 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रामराजा सरकार ओरछा में विधि-विधान से समाप्त होगी. यात्रा में राजा भैया भी शामिल हुए. उन्होंने नया नारा दिया. इस नारे के साथ उन्होंने सनातन समाज को मजबूत करने का संकल्प लिया हैं. बटेंगे तो कटेंगे के बाद उन्होंने ‘जुड़ोगे तभी बचोगे’ का नारा दिया है.
उन्होंने ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों और साधु संतों पर हो रही हिंसा के मुद्दे पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में न सिर्फ साधु संतों, बल्कि हर हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हिंसा की जा रही है. राजा भैया ने आरोप लगाया कि हिंदू व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्याएं भी हो रही हैं.
इसे भी पढ़ें : हिंदू एकता पदयात्रा का आठवां दिनः यूपी के विधायक राजा भैया भी हुए शामिल, बोले- सब कुछ बदलना मुश्किल लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत
बांग्लादेश में हालात खराब होते जा रहे हैं- राजा भइया
राजा भैया ने इस्कॉन के पूर्व प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया, जिनका हाल ही में बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि चिन्मय कृष्ण दास के वकील की भी हत्या कर दी गई है, जो बांग्लादेश में स्थिति के और बिगड़ने का संकेत है. राजा भैया ने कहा कि बांग्लादेश में हालात दिन-ब-दिन और भी खराब होते जा रहे हैं और वहां के हिंदू समुदाय को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक