Delhi School Bomb Threat: इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आई है। दिल्ली के दिल्ली के रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल (Venkateshwar Global School) के ऑफिसियल मेल पर बम धमाके होने की धमकी (Rohini School Bomb Threat) दी गई है। एहतियातन स्कूल प्रशासन ने स्कूल को खाली करवा लिया है। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस और संबंधित थाने को दी गई है। मेल किसने किया है, इसकी जांच की जा रही है।
बता दें कि एक दिन पहले (28 नवंबर) को ही दिल्ली में प्रशांत विहार इलाके में एक बार फिर धमाका हुआ था। धमाका एक मिठाई की दुकान के पास हुआ. स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम स्क्वॉड दस्ते को बुलाकर साक्ष्य जमा किए गए। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी थी। फायर विभाग ने भी चार दमकल वाहनों को मौके पर भेजा। यह धमाका प्रशांत विहार में बंसीवाला स्वीट के पास हुआ है और सफेद पाउडर मौके से बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीआरपीएफ स्कूल की दीवार पर हुए ब्लास्ट का कुछ वैसा ही पैटर्न इसमें भी है।
CRPF स्कूल की दीवार में 20 अक्तूबर को हुआ था धमाका
20 अक्तूबर को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में धमाका हुआ था, जो सुबह हुआ था और आसपास के कई लोगों को नींद से जगाया। धमाका इतना जोरदार था कि 10 मिनट तक धुआं छाया रहा और कई दुकानों और गाड़ियों के शीशे टूट गए, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
धमाके में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था, जिससे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्कूल की दीवार में बड़ा होल हो गया था। घटनास्थल पर बहुत सारा सफेद पाउडर बिखरा गया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें