कुंदन कुमार, पटना. Bihar Politics: सीएम नीतीश ने आज शनिवार को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कृषि यांत्रिक मेला में शामिल हुए थे. इश दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि, जब हम लोग सत्ता में आए उसके बाद ही बिहार का विकास शुरू हुआ है. इसे लेकर राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने मुख्यमंत्री पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.
सभी क्षेत्रों में फिसड्डी साबित हुआ बिहार
एजाज अहमद ने साफ-साफ कहा है कि, नीति आयोग के रिपोर्ट को आप देख लीजिए. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार लगातार 20 साल से सत्ता में है और बिहार कहां से कहां चला गया है. सभी क्षेत्रों में बिहार फिसड्डी होते जा रहा है और मुख्यमंत्री जी कुछ से कुछ दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, कृषि का क्षेत्र हो या जीडीपी बढ़ाने की बात हो, निश्चित तौर पर बिहार लगातार पीछे रहा है.
ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी ने साकार किया बिहार का सपना, 5 जिलों में खुलेंगे टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर
बद से बदतर हुए बिहार के हालात
राजद प्रवक्ता ने कहा कि, बिहार की जो हालात है, वह बद से बदतर होती चली जा रही है. इसके जिम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. इसीलिए वह कुछ भी कह दें नीति आयोग की रिपोर्ट सब कुछ स्पष्ट कर रही है कि बिहार सभी क्षेत्रों में फिसड्डी है. नीति आयोग की रिपोर्ट लगातार बिहार सरकार की पोल खोलते नजर आ रही है.
उन्होंने कहा कि, हाल ही में कैग का रिपोर्ट आया और सब कुछ पता चल गया कि किस तरह की स्थिति बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं की है. बिहार सरकार स्वास्थ्य को लेकर जो पैसे बजट में देती है, वह पैसे भी विभाग खर्च तक नहीं कर पा रहा है. अब समझ लीजिए. यह लोग जो दावा कर रहे हैं वह हवा हवाई है.
ये भी पढ़ें- ‘महिलाओं के लिए कुछ अच्छा होने वाला है’, CM नीतीश की यात्रा से पहले दिलीज जायसवाल ने किया बड़ा दावा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें