BPSC Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीते मंगलवार 26 नवंबर को 69वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. जिसमें, 475 अभ्यर्थी सफल होकर राज्य सरकार के अफसर बने हैं. इस परीक्षा में गया की रहने वाली दो बहनें निधि रमन और आकांक्षा ने एक साथ सफलता हासिल की है. दोनों बहनों को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. एक साथ दो बहनों के अफसर बनते ही परिवार और गांव में खुशी का माहौल है.
घर में हैं अफसरों की फौज
बता दें कि निधि रमन और आकांक्षा के घर में अफसरों की फौज है. उनकी मां सब इंस्पेक्टर, भाई एसडीएम, पिताजी रिटायर्ड डीएफओ और मामा आईपीएस है. वहीं, अब दो सगी बहनें भी अधिकारी बन गई हैं. निधि और आकांक्षा के घर में आधा दर्जन से भी अधिक लोग अधिकारी हैं.
UPSC क्रैक करना है सपना
निधि और आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के लोगों को दिया. उन्होंने बताया कि, दोनों ने एक साथ कोरोना के बाद से ही तैयारी शुरू कर दी थी. दोनों पढ़ाई में एक-दूसरे की मदद करती थी. घर में सभी लोग अधिकारी हैं, जिस कारण उनका सपोर्ट भी काफी मिला. खासकर मां, भईया और मामा जी का खूब सहयोग मिला है.
मां फिलहाल जमुई जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं, जबकि बड़े भाई एसडीएम हैं और मामा जी लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक हैं. पापा भी डिस्ट्रिक्ट फिशरी ऑफिसर के पदे से रिटायर्ड हैं. हम लोगों का सपना है कि यूपीएससी क्रैक करें और उसकी तैयारी भी चल रही है.
ये भी पढ़ें- दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, मोतिहारी में सोने की चेन के लिए हत्या, घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें