देहरादून. उत्तरकाशी मस्जिद विवाद को लेकर रामलीला मैदान में हिंदू संगठनों की महापंचायत हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए बीजेपी नेता टी राजा उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया. इसके अलावा महापंचायत में शामिल होने के लिए कई हिंदूवादी नेता भी पहुंचे हैं.
महापंचायत को संबोधित करते हुए टी राजा ने कहा कि वे हैदराबाद से उत्तराखंड यहां के लोगों को जगाने आए हैं. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को आगे बढ़ाते हुए सभी से एक होने की अपील की. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा सीएम धामी को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी को योगी के साथ चाय पर चर्चा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : परिणाम हमारे हाथों में नहीं होता… सीएम धामी ने आखिर क्यों कही ये बात?
बता दें कि, उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया था. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली थी. जिससे उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया था. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ केस भी दर्ज किया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें