Rajasthan News: भरतपुर के ग्रामीण आवास में रहने वाली सीएम भजनलाल शर्मा की मां, गोमती देवी, की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल लाया गया है। गोमती देवी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

जानकारी के अनुसार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पहले उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू किया गया। डॉ. विवेक भारद्वाज के अनुसार, गोमती देवी पहले से थायराइड की मरीज हैं। रविवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर आरबीएम अस्पताल से मेडिकल टीम उनके आवास पहुंची। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया।
जयपुर रेफर किया गया
इलाज के दौरान मामूली सुधार होने के बावजूद, बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जयपुर रेफर किया गया। सीएम के छोटे पुत्र, डॉ. कुणाल शर्मा, भरतपुर पहुंचे और दादी को एंबुलेंस के जरिए जयपुर ले गए।
अप्रैल 2024 में भी बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले अप्रैल 2024 में भी गोमती देवी की तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें सांस लेने में परेशानी और चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत हुई थी। उस समय भी उन्हें आरबीएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी उनके चेस्ट में इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- लोहे का पुल काटकर चोरी मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपियों को पकड़ने की इनाम की घोषणा
- “समीक्ष्य पोर्टल” से राज्य भर में चल रही परियोजनाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति को कर सकेंगे ट्रैक : मोहन चरण माझी
- शहबाज-मुनीर को एक महीने में ट्रंप ने दिया दूसरा बड़ा झटका, PAKISTAN जाने वाले अपने नागरिकों के लिए जारी की विशेष अडवाइजरी
- हथियारों की सूचना पर गौतम नगर में पुलिस की बड़ी छापेमारी, अवैध हथियार रखने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच जारी
- Today’s Top News : 23 फरवरी से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, धर्मांतरण मामले में पूर्व डिप्टी कलेक्टर गिरफ्तार, पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में बड़े कैडर के 2 माओवादी ढेर, 18 साल बाद बहुचर्चित पोरा बाई नकल प्रकरण मामले में आया नया मोड़, नाबालिग से गैंगरेप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें


