Rajasthan News: भरतपुर के ग्रामीण आवास में रहने वाली सीएम भजनलाल शर्मा की मां, गोमती देवी, की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल लाया गया है। गोमती देवी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।

जानकारी के अनुसार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पहले उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू किया गया। डॉ. विवेक भारद्वाज के अनुसार, गोमती देवी पहले से थायराइड की मरीज हैं। रविवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर आरबीएम अस्पताल से मेडिकल टीम उनके आवास पहुंची। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया।
जयपुर रेफर किया गया
इलाज के दौरान मामूली सुधार होने के बावजूद, बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जयपुर रेफर किया गया। सीएम के छोटे पुत्र, डॉ. कुणाल शर्मा, भरतपुर पहुंचे और दादी को एंबुलेंस के जरिए जयपुर ले गए।
अप्रैल 2024 में भी बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले अप्रैल 2024 में भी गोमती देवी की तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें सांस लेने में परेशानी और चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत हुई थी। उस समय भी उन्हें आरबीएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी उनके चेस्ट में इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- आचार संहिता उल्लंघन मामला : भूपेश बघेल के खिलाफ विजय बघेल की याचिका पर बहस पूरी, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
- मनीष कश्यप का बड़ा ऐलान: चनपटिया से भरेंगे नामांकन, जनता को बताया असली ताकत
- उज्जैन के 2 भाइयों ने खरीदा BSF का पुराना प्लेन: लग्जरी होटल में करेंगे तब्दील, श्रद्धालु भी ले सकेंगे आनंद
- झूठे बयान दर्ज कराने का आरोप, EOW/ACB के अधिकारियों को नोटिस, भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान