Rajasthan News: भरतपुर के ग्रामीण आवास में रहने वाली सीएम भजनलाल शर्मा की मां, गोमती देवी, की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल लाया गया है। गोमती देवी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।
जानकारी के अनुसार सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद पहले उन्हें भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में इलाज शुरू किया गया। डॉ. विवेक भारद्वाज के अनुसार, गोमती देवी पहले से थायराइड की मरीज हैं। रविवार सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने पर आरबीएम अस्पताल से मेडिकल टीम उनके आवास पहुंची। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया और आईसीयू में भर्ती किया गया।
जयपुर रेफर किया गया
इलाज के दौरान मामूली सुधार होने के बावजूद, बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें जयपुर रेफर किया गया। सीएम के छोटे पुत्र, डॉ. कुणाल शर्मा, भरतपुर पहुंचे और दादी को एंबुलेंस के जरिए जयपुर ले गए।
अप्रैल 2024 में भी बिगड़ी थी तबीयत
इससे पहले अप्रैल 2024 में भी गोमती देवी की तबीयत खराब हुई थी, जब उन्हें सांस लेने में परेशानी और चेस्ट इंफेक्शन की शिकायत हुई थी। उस समय भी उन्हें आरबीएम अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, इस बार भी उनके चेस्ट में इंफेक्शन की शिकायत बताई जा रही है, जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
पढ़ें ये खबरें
- CG Morning News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आज जांजगीर-चांपा और महासमुंद जिले का दौरा, रायपुर नगर निगम की जिम्मेदारी आज से प्रशासक के हाथों में, आज जारी हो सकती है भाजपा जिला अध्यक्ष की दूसरी लिस्ट, पढ़ें और भी खबरें…
- Bihar News: पुलिसकर्मी ने प्रशांत किशोर को जड़ा थप्पड़, देखें LIVE वीडियो
- Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठिठुरन, कई जिलों में बर्फबारी की संभावना, उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार तक बारिश का अलर्ट
- जबलपुर में फिर दिखा रफ्तार का कहर: बेलगाम ट्रक ने आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को किया चकनाचूर, 4 लोगों को भी मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर, ड्राइवर फरार
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में लोगों को आज ठंड से मिलेगी राहत, दो दिन के बाद 2 डिग्री गिरेगा पारा