संभल हिंसा और अजमेर दरगाह के सर्वे पर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आजकल हमारे देश में हर मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढने का ट्रैंड चल गया है. उन्होंने कहा कि क्या मुल्क को फिर से सिविल वार के मुहाने पर लाकर खड़ा करना चाहते हैं? देश और कई प्रदेशों में भाजपा की सरकार है, भारत के प्रधानमंत्री सबके विश्वास की बात कर रहे हैं. जो खड़ा हुआ चला गया निचली अदालत में और अपने हक में फैसला करा के ले आया. पूरी तरह से मुल्क को तबाही और बर्बादी के दहाने के उपर लाकर खड़ा किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि संभल में जिस तरह से खूनी होली खेली गई, मांओं की गोदियां उजड़ी, औरतों के सुहाग लूटे, क्या ये होना चाहिए था संभल के अंदर? अजमेर दरगाह जिसका इतिहास 800-850 साल पुराना है, जहां मुस्लमानों से ज्यादा हिंदू जाते हैं, जहां से इंसानियत का मैसेज दिया जाता है, जहां भाईचारे की बात होती है, आप वहां भी मंदिर तलाश करने लगे. एक बाबरी मस्जिद के बाद में हर जगह के उपर आप चाहते हैं कि मंदिर बनाएं. आज पोजिशन ये है कि आज हिंदूस्तान का हिंदू, मुस्लमान, सिख, ईसाई धर्म के नाम पर इख्तिलाफ नहीं चाहता है.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के चहेते अफसर संभल जैसी दुर्भायपूर्ण घटना को अंजाम देने में लगे- राम गोविन्द
लड़ाने वाले चेहरों को बेनकाब करना होगा- मौलाना
उन्होंने कहा कि क्या बात है कि आज फैजाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटें पूरी तरह से रद्द हो रही हैं. जो कतार लगी हुई थी फ्लाइट्स की एयरपोर्ट पर आज चंद फ्लाइट ही रह गई हैं. कहां गई वो आस्था? लिहाजा आदमी मन की शांति के लिए जाता है. इंसान को जब जरुरत होगी तब मंदिर भी जाएगा, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च, मजार, इमाम बाड़े में भी जाएगा. लिहाजा इस मुल्क को बर्बादी के दहाने से बचाने के लिए पूरे मुल्क को खड़े होना पड़ेगा. हर उस चेहरे को बेनकाब करना होगा जो लोगों को आपस में लड़ाने की बात कर रहा है और मस्जिद मजार के नीचे मंदिर ढूंढ रहा है.
इतना बड़ा हिंदुस्तान है कहीं भी मंदिर बनाइए- मौलाना
उन्होंने कहा कि ‘इतना बड़ा हिंदुस्तान है, इतनी जमीनें हैं, आप कहीं पर भी मंदिर बनाइए, किसी को एतराज नहीं है. मगर मस्जिद के नीचे जाकर शिवलिंग ढूंढेंगे, मस्जिद के नीचे पत्थर ढूंढेंगे ताकि मुल्क की शांति को तबाह कर सकें. सब मिलकर तय करें कि हम अपने मुल्क में लड़ाई झगड़ा नहीं होने देंगे. अगर मुल्क एक साथ खड़ा हो जाएगा तो एक बार फिर हिंदूस्तान सोने की चिड़िया कहलाएगा.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें