अशरफ अंसारी, इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में औषधि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की और लाखों की दवाइयां बरामद की। औषधि विभाग ने देर शाम सराय शेख इलाके में स्थित गुप्ता फर्म पर छापा मारा और अवैध दवाइयों का जखीरा बरामद किया। औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि फर्म पर बिना लाइसेंस के दवाइयों का अवैध कारोबार चल रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर दवाइयों की जांच की और पाया कि यह कारोबार अवैध रूप से चलाया जा रहा था।

READ MORE : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाया 20 हजार का जुर्माना, कहा- सेवा मामलों में किसी अजनबी के कहने पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं

मौके पर पहुंची टीम ने गुप्ता फर्म के संचालक राजीव कुमार से लाइसेंस मांगी तो वह लाइसेंस नहीं दे सका। जिसके बाद, पुलिस ने औषधि अधिनियम 1940 के तहत कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 5 लाख रुपये मूल्य की एलोपैथिक और आयुर्वेदिक दवाइयां बरामद की गई। इसके अलावा, 11 संदिग्ध दवाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।

READ MORE : विश्व दिव्यांग दिवस : दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को CM योगी करेंगे सम्मानित, ढाई लाख छात्रों को दी जाएगी छात्रवृत्ति

औषधि विभाग की इस कार्रवाई से अवैध दवाइयों का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है। इस अभियान में थाना कोतवाली प्रभारी, जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।