Parliament Winter Session Live: संसद शीतकालीन सत्र का आज छठवां दिन है। एक दिन पहले सभी पार्टियों की हुई बैठक के बाद उम्मीद थी कि विपक्ष विभिन्न मामले को लेकर सदन में प्रदर्शन और वॉकआउट नहीं करेगा। हालांकि हुआ इसके उलट। सदन शुरू होने से पहले कांग्रेस (Congress) समेत विपक्षी INDIA अलांयस (INDIA ALLIANCE) के नेताओं ने गौतम अडाणी (Gautam Adani) और उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा (Sambhal violence) को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुए। वहीं प्रदर्शन में सपा और TMC शामिल नहीं हुए। हालांकि ताजा समाचार लिखे जाने तक लोकसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई थी।
कुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। हालांकि अध्यक्ष ने प्रश्नकाल को आगे बढ़ाया। इस दौरान लगातार नारेबाजी कर रहे कुछ विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा से वॉकआउट करने का फैसला किया। गौरतलब है कि सरकार और विपक्ष के बीच दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा कराने पर आम सहमति बन गई थी।
स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल शुरू किया, लेकिन कुछ सदस्य नारेबाजी करने लगे। स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें आश्वासन दिया कि उन्हें शून्यकाल में बोलने का मौका मिलेगा। जैसे ही सांसद गिरिधारी यादव ने प्रश्नकाल का पहला प्रश्न पूछना शुरू किया, विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी तेज कर दी। कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय बुनकर आयोग के बारे में एक प्रश्न का उत्तर दिया।
रिजिजू बोले- सदन चलने दें, हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं
विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘देश को चलाने के लिए संसद चलना बहुत जरूरी है। संसद की कार्यवाही अगर ठीक से नहीं होगी तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान देश और विपक्ष के सांसदों को होता है। हम बिना चर्चा के भी बिल पास कर सकते हैं, क्योंकि हमारे पास बहुमत है। हालांकि ऐसा करना हमें ठीक नहीं लगता है। रिजिजू ने अडाणी मुद्दे पर कहा- अगर किसी दूसरे देश में किसी भारतीय के खिलाफ कोर्ट में कोई आदेश आता है तो क्या सदन में उसकी चर्चा हमेशा जारी रहेगी?
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई. तृणमूल कांग्रेस की सागरिका घोष ने विदेश मामलों पर संसदीय स्थायी समिति से संबंधित विभाग संबंधी रिपोर्ट सदन में रखी। भाजपा के बाबूराम निषाद ने उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण संबंधी संसदीय स्थायी समिति का वक्तव्य प्रस्तुत किया।
कल स्पीकर की बैठक में सदन शांति से चलाने पर सहमति बनी, आज फिर हंगामा
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ पक्ष और विपक्ष के फ्लोर लीडर्स की सोमवार को मीटिंग हुई। इसमें तय हुआ कि लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों को ठीक से चलाया जाएगा। विपक्ष के नेताओं ने कुछ मांगे रखी जिसे मान लिया गया है। हालांकि आज जब लोकसभा और राज्यसभा 11 बजे शुरू हुई तो एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें