रायपुर। अंतागढ़ टेपकांड मामले में SIT अपना शिकंजा कसते जा रही है. एसआईटी इस मामले में जल्दी है कुछ और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एसआईटी पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी और उनके बेटे व पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी को पूछताछ के लिए नोटिस भेज सकती है.
इसके अलावा इस मामले में एसआईटी की टीम दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अंतागढ़ जाएगी. जो जानकारी सूत्रों के मुताबिक आ रही है उसके अनुसार इस मामले में टेप के अलावा भी कई अहम साक्ष्य भी हैं जिसे टीम अपने कब्जे में लेगी वहीं यह भी बताया जा रहा है कि अंतागढ़ में भी कई लोगों से पूछताछ हो सकती है.
इसे भी पढ़िए : मंतूराम ने लोवर कोर्ट में फाइल किया पीटिशन, गुरुवार को होगी प्रकरण की सुनवाई…