रायपुर. मंतूराम पवार ने लोवर कोर्ट में पिटीशन फ़ाइल की है. मंतूराम की ओर से वकील हितेंद्र तिवारी ने पीटिशन फ़ाइल की है. इस पर गुरुवार को सुनवाई होगी. पिटीशन में मंतूराम ने कहा कि जांच में सहयोग कर रहा हूं. मैने कोई गलत काम नहीं किया है, राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है. जितनी बार एसआईटी ने बुलाया मैं हाजिर हुआ हूं.

गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंतागढ़ कांड में एसआईटी जांच के आदेश दिए थे. मामले में सियासी बवाल मचा हुआ था कि कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक ने थाने में मंतूराम सहित पूर्व सीएम अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, पूर्व मंत्री राजेश मूणत और डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी.

इस पर मंतूराम पवार ने पखांजूर थाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ किरणमयी नायक के खिलाफ एसटीएससी एक्ट के तहत मामला दर्ज करने आवेदन दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि जब भूपेश बघेल और किरणमयी नायक के पास टेप कांड को लेकर सबूत थे, तो उन्होंने 4 साल तक उन्हें प्रताड़ित क्यो किया.

इसे भी पढ़िए :  एफआईआर के बाद आक्रामक हुए मंतूराम, सीएम भूपेश बघेल और किरणमयी नायक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज कराई शिकायत…