नोएडा. एक बार फिर किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा के पास जीरो पॉइंट पर बुधवार को अपना शक्ति प्रदर्शन करने जा रहे हैं. इस प्रदर्शन में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. इस मामले को लेकर मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक आपातकालीन बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता राकेश टिकैत ने की.
बता दें कि किसानों की 2 प्रमुख मांग है. पहली, अधिग्रहित जमीन का 10% हिस्सा उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करके दिया जाए. दूसरी, 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून के तहत उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए. जिसको लेकर किसानों की आपातकालीन बैठक हुई. इस बैठक में फैसला लिया गया है कि यूपी के 18 जोन में से 5 जोन के किसान ग्रेटर नोएडा में प्रदर्शन करेंगे. ये जोन सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा और मुरादाबाद हैं. वहीं बाकी जोन के किसान अपने-अपने स्थानों पर प्रदर्शन कर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे.
इसे भी पढ़ें- ‘सच में वेरी टेस्टी…’ गधी का दूध पीकर बाबा रामदेव को आ गया मजा, देखें VIDEO शेयर कर और क्या कहा?
जानकारी के अनुसार, सोमवार को किसान प्रदर्शनकारियों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना ऑथोरिटी के खिलाफ दिल्ली कूच किया और सड़क जाम कर दी थी. इस मुद्दे पर अधिकारियों ने मुख्य सचिव स्तर की बातचीत का आश्वासन दिया था, लेकिन किसान अब बुधवार को एक बार फिर अपने मांगों को लेकर अल्टीमेटम दे सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें