Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के देवा माइनर इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक का शव खेत में बने कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान गणपत राम निवासी सेड़वा बाड़मेर के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी शेयर किया था। उस स्टोरी में मृतक ने अपने फोटो के साथ लिखा था कि ‘मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे’।

जानकारी के अनुसार, गणपत राम देवा माइनर पर खेत पर काश्त का काम करने के लिए करीब तीन दिन पहले ही बाड़मेर से जैसलमेर आया था। युवक ने सुसाइड करने से पहले पहली स्टोरी में मृतक ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था मिस यू माँ। वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा- ‘किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा’।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले को लेकर मोहनगढ़ थाना के प्रभारी प्रेम प्रकाश का कहना है कि मृतक करने वाले युवक का नाम गणपत राम, उम्र- 22 वर्ष, निवासी – सेडवा, बाड़मेर था। जो कि हाल ही में देवा गांव में खेती करता था।
युवक द्वारा आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी। खेत के मालिक बंशीलाल और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तब सुसाइड का पता चला।
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में पांच दिवसीय निःशुल्क 25वां राष्ट्रीय दिव्यांगजन स्किल डेवलपमेंट शिविर शुरू, देशभर के हजारों दिव्यांग बच्चों को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
- बढ़ते सड़क हादसों पर सुनवाई : हाईकोर्ट ने पूछा – कोहरे के हालातों में कैसे करेंगे ट्रैफिक कंट्रोल, मुख्य सचिव से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- नवा रायपुर अटल नगर बनेगा नया तहसील : सरकार ने जारी किया प्रस्ताव, राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित, 60 दिनों के भीतर मंगाए आपत्ति और सुझाव
- राजधानी में क्रिसमस का विरोध! भारतीय संस्कृति बचाने सड़क पर उतरा मुस्लिम समाज, हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष बोले- सम्मान करना है तो पूर्ण रूप से करिए
- बेकसूर निकले माता-पिता, प्रेमी ने 4 बहनों संग मिलकर ली थी प्रेमिका की जान, अब सभी को जाना पड़ेगा जेल


