Rajasthan News: जैसलमेर के मोहनगढ़ थाना क्षेत्र के देवा माइनर इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक का शव खेत में बने कमरे में फांसी के फंदे में लटका मिला। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की पहचान गणपत राम निवासी सेड़वा बाड़मेर के रूप में हुई है। बता दें कि मृतक ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी शेयर किया था। उस स्टोरी में मृतक ने अपने फोटो के साथ लिखा था कि ‘मैं ऐसी मौत मरूंगा कि सबकी आंखों से आंसू आएंगे’।

जानकारी के अनुसार, गणपत राम देवा माइनर पर खेत पर काश्त का काम करने के लिए करीब तीन दिन पहले ही बाड़मेर से जैसलमेर आया था। युवक ने सुसाइड करने से पहले पहली स्टोरी में मृतक ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था मिस यू माँ। वहीं दूसरी स्टोरी में लिखा- ‘किसी को भी पता नहीं चलेगा मैं कैसे मरूंगा, लेकिन जैसे भी मरूंगा, मैं सबकी आंखों में आंसू जरूर लाऊंगा’।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस मामले को लेकर मोहनगढ़ थाना के प्रभारी प्रेम प्रकाश का कहना है कि मृतक करने वाले युवक का नाम गणपत राम, उम्र- 22 वर्ष, निवासी – सेडवा, बाड़मेर था। जो कि हाल ही में देवा गांव में खेती करता था।
युवक द्वारा आत्महत्या से पहले इंस्टाग्राम पर स्टेटस को मृतक के कुछ मित्रों ने देखे तो खेत मालिक को जानकारी दी। खेत के मालिक बंशीलाल और अन्य लोग खेत पर पहुंचे तब सुसाइड का पता चला।
पढ़ें ये खबरें
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: परासिया में एक और कार्रवाई, इन तीन औषधि विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती आज, जानें मिसाइल मैन से पीपल्स प्रेसिडेंट तक का प्रेरणादायक सफर
- बिहार में गुलाबी ठंड की दस्तक: दिन में हल्की धूप, रात में बढ़ी सिहरन, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
- MP के दक्षिणी हिस्से में बारिश का अलर्ट: 3 दिन गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के आसार, राजगढ़ में 14.4 डिग्री पहुंचा रात का तापमान, जानें अपने शहर का हाल
- CG Weather Update : मानसून की विदाई के साथ ठंड की दस्तक, अंबिकापुर में पारा 18.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा