हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यातायात के नियमों का शक्ति से पालन करने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है। अब लेफ्ट टर्न गलत खड़े होने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत दो दिनों में 295 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई, जिनसे 1,41,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

MP Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, कहीं होगी बारिश तो कहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड, ग्वालियर-चंबल में गिरा रात का पारा

इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह के आदेश पर ये कार्रवाई की गई। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण कर लेफ्ट टर्न बाधित करने वालों को पहले समझाया और फिर नियम तोड़ने के चालान काटा।

DAVV के एलुमनाई मीट ‘समागम 2.0’ का आयोजन: पहली बार परिवार संग शामिल होने की अनुमति, डॉ. कविता कासलीवाल ने कहा- “यह मौका है पुराने दोस्तों और सहपाठियों से मिलने का..

पुलिस ने दो दिनों में 500 से अधिक पर कार्रवाई कर लेफ्ट टर्न बाधित करने वाले चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें। इससे न केवल उनका, बल्कि अन्य लोगों का भी जीवन सुरक्षित रहेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m