शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीटेक के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बॉडी के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि छात्र ने खुदकुशी करने से पहले पिता को फोन लगाकर नया बैंक अकाउंट खुलवाने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामला पिपलानी थाना इलाके का है। जहां के आनंद नगर की मानक बिहार कॉलोनी में किराए का कमरे में रह कर बीटेक की पढ़ाई कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसका खुलासा तब हुआ, जब छात्र के पिता और मां ने कई बार फोन किया तो बेटे ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई।

कन्फेक्शनरी संचालक समेत 10 पर FIR का आदेशः रशियन नागरिक का अपहरण, मारपीट, षड़यंत्र और फर्जी दस्तावेज जैसे गंभीर आरोप

जानकारी के अनुसार, जाहर रजक (19) पिता बृजमोहन रजक मूल रूप से छतरपुर का रहने वाला था। और भोपाल के आनंद नगर की मानक बिहार कॉलोनी में रहता था। वहीं मकान मालिक गंगाराम साहू ने बताया कि, युवक मकान की तीसरी मंजिल के एक कमरे में किराए से रहता था। युवक के पिता का फोन आया था कि जाहर फोन नहीं उठा रहा है। इसके बाद ऊपर जा कर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला।

उमंग सिंघार ने अधिकारियों को बताया उद्योगपतियों का दलाल: कहा- गरीबों से अंगूठा लगवा कर छीन रहे जमीन, DMF फंड मामले का जल्द करेंगे पर्दाफाश

इसके बाद पुलिस को सूचना दी है। जब दरवाजा तोड़ कर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने पूरा मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m