Leopard Terror in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर में शनिवार शाम उस समय अफरातफरी मच गई जब विद्याधर नगर इलाके में एक तेंदुआ (लेपर्ड) आ धमका। करीब चार घंटे तक इस इलाके में लेपर्ड की मौजूदगी से लोग डर के साये में रहे। तेंदुए के हमले में तीन लोग घायल हो गए।
आखिरकार, वन विभाग और स्थानीय पुलिस की टीम ने काफी मशक्कत के बाद शाम को तेंदुए को काबू में कर लिया, जिससे इलाके के निवासियों ने राहत की सांस ली। लेपर्ड की पहली झलक विद्याधर नगर सेक्टर-2 के एक सरकारी गेस्ट हाउस में देखी गई। वहां से वह आसपास के इलाकों में दौड़ता-भागता रहा। इस दौरान लेपर्ड ने तीन लोगों पर हमला किया, जिनमें से एक युवक के हाथ पर गंभीर चोटें आईं।
लोगों में दहशत का माहौल
स्थानीय निवासियों के अनुसार, लेपर्ड जहां भी जाता, उसे लोगों की भीड़ दिखाई देती। भीड़ जानवर को देखकर चीखती-चिल्लाती और भागती, जिससे तेंदुआ और ज्यादा घबरा कर सुरक्षित जगह की तलाश में इधर-उधर दौड़ता रहा। इस अफरा-तफरी में उसने कई बार लोगों पर हमला भी किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन
डिप्टी कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट (DCF) जगदीश गुप्ता ने बताया कि शाम को वन विभाग को तेंदुए की मूवमेंट की सूचना मिली थी। तुरंत एक टीम रेस्क्यू के लिए रवाना की गई। शाम 5:22 बजे तक तेंदुए को पकड़ लिया गया। गुप्ता ने यह भी बताया कि विद्याधर नगर क्षेत्र नाहरगढ़ वन क्षेत्र से सटा हुआ है, और संभावना है कि भोजन या पानी की तलाश में तेंदुआ वहां आ गया होगा।
पढ़ें ये खबरें
- Oxygen Wale Baba: महाकुंभ पहुंचे ‘ऑक्सीजन’ वाले बाबा, हमेशा अपने साथ रखते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें इसके पीछे का कारण
- Bihar Weather: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, जानें आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री भोजन, इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा करेगा अदाणी ग्रुप
- Today Weather Alert: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान 1.9 डिग्री, आज ग्वालियर चंबल में बारिश का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जल्द मिलेगी ठंड से राहत, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, बलरामपुर मे 3.7 डिग्री पहुंचा पारा