Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोसल थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को एक 7 साल का बच्चा पतंग लूटने के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया। गाड़ी से टकराने के बाद बच्चा करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। गाड़ी की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका इलाज जयपुर में चल रहा है।

घटना 6 दिसंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब जारी हुआ है। घायल बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) है, जो लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 10 का निवासी है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
6 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद शिवम अपने दोस्तों के साथ पतंग लूटने में व्यस्त था। जब वह सड़क पार कर रहा था और पतंग की ओर देख रहा था, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से वह लगभग 40 से 50 फीट दूर जा गिरा।
घायल शिवम को मौके पर मौजूद लोगों ने सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। शिवम के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह बोलने में भी कठिनाई महसूस कर रहा है। फिलहाल उसका इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- विद्यालय में जींस, पैंट या टी-शर्ट पहनकर नहीं आएंगे बिहार के शिक्षक, नियमित ड्रेस पहनना होगा अनिवार्य, जानें क्यों उठाया गया कदम
- Ganeshotsav 2025: भोग चढ़ाते समय इन नियमों का करें पालन, मिलेगा पूजा का पूर्ण फल
- BF-GF, बंद कमरा और… युवती के घरवालों ने बेटी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ा, फिर ऐसे उतारा दोनों के आशिकी का भूत…
- राहुल-प्रियंका की वोटर अधिकार यात्रा शुरू, दरभंगा से मुजफ्फरपुर तक कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, अखिलेश भी हो सकते है शामिल
- Ganesh Chaturthi 2025 : बिना वैदिक मंत्रोच्चारण के भी घर में ऐसे करें गणपति स्थापना