Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोसल थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को एक 7 साल का बच्चा पतंग लूटने के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया। गाड़ी से टकराने के बाद बच्चा करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। गाड़ी की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका इलाज जयपुर में चल रहा है।
घटना 6 दिसंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब जारी हुआ है। घायल बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) है, जो लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 10 का निवासी है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
6 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद शिवम अपने दोस्तों के साथ पतंग लूटने में व्यस्त था। जब वह सड़क पार कर रहा था और पतंग की ओर देख रहा था, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से वह लगभग 40 से 50 फीट दूर जा गिरा।
घायल शिवम को मौके पर मौजूद लोगों ने सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। शिवम के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह बोलने में भी कठिनाई महसूस कर रहा है। फिलहाल उसका इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- Oxygen Wale Baba: महाकुंभ पहुंचे ‘ऑक्सीजन’ वाले बाबा, हमेशा अपने साथ रखते हैं ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें इसके पीछे का कारण
- Bihar Weather: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, जानें आज का मौसम
- Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री भोजन, इस्कॉन के साथ महाप्रसाद सेवा करेगा अदाणी ग्रुप
- Today Weather Alert: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी, हिल स्टेशन पचमढ़ी का तापमान 1.9 डिग्री, आज ग्वालियर चंबल में बारिश का अलर्ट
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में जल्द मिलेगी ठंड से राहत, 3-4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, बलरामपुर मे 3.7 डिग्री पहुंचा पारा