Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोसल थाना क्षेत्र में 6 दिसंबर को एक 7 साल का बच्चा पतंग लूटने के दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आ गया। गाड़ी से टकराने के बाद बच्चा करीब 40 से 50 फीट दूर जा गिरा। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। गाड़ी की टक्कर से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका इलाज जयपुर में चल रहा है।

घटना 6 दिसंबर की है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब जारी हुआ है। घायल बच्चे का नाम शिवम बाकोलिया (7) है, जो लोसल कस्बे के वार्ड नंबर 10 का निवासी है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है।
6 दिसंबर को स्कूल से लौटने के बाद शिवम अपने दोस्तों के साथ पतंग लूटने में व्यस्त था। जब वह सड़क पार कर रहा था और पतंग की ओर देख रहा था, तभी तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी की टक्कर से वह लगभग 40 से 50 फीट दूर जा गिरा।
घायल शिवम को मौके पर मौजूद लोगों ने सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। शिवम के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिससे वह बोलने में भी कठिनाई महसूस कर रहा है। फिलहाल उसका इलाज जयपुर के एक अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में अब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री के काफिले की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री हरभजन
- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने लखीसराय से दाखिल किया अपना नामांकन, साथ में मौजूद रहे दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी
- चलती ट्रेन में चढ़ने के चक्कर में आफत में फंसी जान: प्लेटफॉर्म में घसीटते हुए दूर तक गया यात्री, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, घटना CCTV में कैद
- Anta Assembly By-election : वसुंधरा राजे ने कहा- CM और प्रदेश अध्यक्ष तय करेंगे उम्मीदवार, प्रत्याशियों की रेस में हैं ये दो दिग्गज
- ‘महाभारत’ के कर्ण Pankaj Dheer का निधन, जानिए कैसे मिला था ये रोल …