अमृतसर. सुखबीर सिंह बादल आज दमदमा साहिब में सेवा कर रहे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दी गई धार्मिक सजा के तहत, सुखबीर बादल ने सबसे पहले नीला चोला पहनकर और हाथ में बरछा लेकर पहरेदार की सेवा की। इसके बाद उन्होंने कीर्तन श्रवण किया और गले में तख्ती लटकाई हुई थी। इसके बाद सुखबीर बादल लंगर हॉल में बर्तनों की सफाई करेंगे।
आज उनकी सजा का सातवां दिन है। इससे पहले सुखबीर सिंह बादल हरमंदिर साहिब अमृतसर, तख्त श्री केसगढ़ साहिब और श्री फतेहगढ़ साहिब में सजा के तहत सेवा कर चुके हैं। इस दौरान दलजीत सिंह चीमा, बलविंदर सिंह भूंदर और अन्य अकाली दल के नेता भी उनके साथ दिखाई दिए।

जानें और किन नेताओं को सुनाई गई है सजा
श्री अकाल तख्त साहिब ने सुखबीर सिंह बादल के साथ सुखदेव सिंह ढींढसा को भी सजा सुनाई है। अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह पर धार्मिक कार्यक्रमों में बोलने पर पाबंदी लगाई गई है। सुच्चा सिंह लंगाह, हीरा सिंह गाबड़िया, बलविंदर सिंह भूंदर, दलजीत चीमा और गुलजार सिंह रणीके को संगतों के लिए बने बाथरूम की सफाई का आदेश दिया गया है। साथ ही, उन्हें नहाने के बाद लंगर हॉल में एक घंटे तक बर्तन साफ करने, एक घंटे तक कीर्तन श्रवण करने और श्री सुखमनी साहिब के पाठ करने का आदेश भी दिया गया है।
- Leopard Attack Video: कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में लोग
- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा 3 करोड़ की लागत से बनने वाला बैराज डैम, अधिकारी और ठेकेदार पर लगे मिलीभगत के आरोप
- इंदौर के सरकारी ठेकेदार का ‘Golden House’, बाहर बंधी गाय लेकिन अंदर हर एक चीज में मिलेगा सोना, वॉश बेसिन से लेकर स्विच बोर्ड में भी लगा है 24 कैरेट गोल्ड, Video
- राजा भैया की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा : परिजनों ने नहीं खोला घर का गेट, तो जमकर किया हंगामा
- CG News : जहरीला मशरूम खाने से एक ही परिवार के 10 लोगों की बिगड़ी तबीयत, पड़ोसियों ने आनन-फानन में अस्पताल में कराया भर्ती