Rajasthan News: जयपुर. भारत सरकार ने राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का अगला गवर्नर नियुक्त किया है। वह 1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं और वर्तमान गवर्नर शक्तिकांत दास का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 10 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रहा है।
जाने आईएएस संजय मल्होत्रा के बारे में
- इंजीनियरिंग स्नातक: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में बी.टेक।
- सार्वजनिक नीति में मास्टर्स: प्रिंसटन विश्वविद्यालय, अमेरिका से।
33 वर्षों से अधिक के अपने प्रशासनिक करियर में संजय मल्होत्रा ने विविध क्षेत्रों में नेतृत्व क्षमता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। वे वर्तमान में भारत सरकार में राजस्व सचिव है. इसके अलावा वे वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग के सचिव, राजस्थान सरकार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव, आरईसी लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (MD) जैसे प्रमुख पदों पर अपनी सेवाएं दी है.
पढ़ें ये खबरें
- 22,811 करोड़ रुपये, 19 लाख केस… एक साल में लोगों की जिंदगी भर की कमाई उड़ा ले गए साइबर ठग ; जानें इससे बचने के तरीके
- मुड़िया पूर्णिमा मेला का शुभारंभ : गोवर्धन में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
- राजधानी में दागी पुलिसकर्मियों पर सख्ती: 48 लाइन अटैच, डीजीपी के निर्देश पर कार्रवाई
- स्टाफ के व्यवहार से परेशान होकर स्कूल के अकाउंटेंट ने लगाई फांसी
- स्कूल परिसर बना तालाब VIDEO : पानी निकासी की सुविधा नहीं, स्कूल में पानी भरने से बच्चों को छुट्टी देकर भेजा घर, शासन की योजनाओं और करोड़ों खर्च पर उठ रहे सवाल