हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में लोगों ने नाबालिग छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, जिसके बाद उन्होंने जमकर बवाल काटा और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इधर, इस पूरे मामले में छात्रा के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने छात्र के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है.
यह पूरा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र का है. दरअसल, नाबालिग छात्र-छात्रा घूमने के लिए रानीबाग क्षेत्र एक गांव की ओर गए थे. जहां ग्रामीणों ने उन्हें आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया और आधार कार्ड दिखाने को कहा. पता चला कि दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. फिर क्या था, ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई.
इसके बाद उनके परिजनों को बुलाया गया. इस मामले में थाना प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि छात्रा के परिजनों की तहरीर पर नाबालिग छात्र के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. छात्रा का मेडिकल कराया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें