Rajasthan News: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को राजस्थान में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस घोटाले से जुड़े 135 करोड़ रुपये की संपत्तियों को पीएमएलए (मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम) के तहत अटैच किया है। अटैच की गई संपत्तियां आदर्श क्रेडिट के संचालक मुकेश मोदी, उनके भाई राहुल मोदी, और अन्य परिजनों से संबंधित हैं।

आदर्श क्रेडिट सोसाइटी, जो 1999 में शुरू की गई थी, पर 20 लाख निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने का आरोप है। इस कंपनी ने देशभर में 806 ब्रांच खोलीं, जिनमें से 309 ब्रांच राजस्थान में थीं। इन ब्रांचों के माध्यम से निवेशकों को ठगने के बाद उनकी जमा पूंजी को अनियमित तरीके से संचालकों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया।
अब तक 2075 करोड़ की संपत्ति अटैच
ईडी द्वारा अब तक आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी की कुल 2075 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की जा चुकी हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी मुकेश मोदी पहले से ही जयपुर जेल में बंद थे। हालांकि, उन्हें पिछले साल जोधपुर भी प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था।
ईडी की जांच जारी
प्रवर्तन निदेशालय मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोप है कि मुकेश मोदी, राहुल मोदी, और उनके परिजनों ने निवेशकों की जमा पूंजी को नियम विरुद्ध तरीके से ट्रांसफर कर घोटाले को अंजाम दिया।
पढ़ें ये खबरें
- Fact Check: क्या पाकिस्तान ने भारतीय पायलेट शिवांगी सिंह को पकड़ लिया है ?
- Apshambhu Temple Missile Attack : धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा नापाक पाकिस्तान, आपशंभू मंदिर पर दागी मिसाइल
- जहानाबाद में बारातियों से भरी बस की ट्रक से हुई टक्कर, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, 9 घायल
- Share Market में हलचल: ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल…
- CRPF जवान से लूट: कट्टे की नोक पर रोकी बाइक, फिर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गए बदमाश