शंभू बॉर्डर। किसान दिल्ली जाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नई रणनीति बनाई है, जिसमें शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा। यह फैसला मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया गया। खबर यह भी समाने आई है कि पंजाब में इंटरनेट सुविधा बंद की जा रही है किसानों को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में आगे बढ़ने को लेकर नई रणनीति बनाई गई है। इसके लिए इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी कई जानकारी दी। इस मौके पर किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर को इस आंदोलन को 10 महीने पूरे हो रहे हैं। ऐसे में 13 तारीख को बड़ी सभा होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

किसान नेताओं ने कहा कि जैसे हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद है, वैसे ही उन्हें पता चला है कि पंजाब में भी बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर तक इंटरनेट बंद किया जा रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक बैठक का कोई निमंत्रण नहीं आया है।
- नाबालिग लड़कियों से गैंगरेप का मामला : आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़, दो घायल, मुखिया की तलाश जारी
- नशेड़ी कार चालक की जानलेवा ड्राइविंग : घर के बाहर खेल रहे बच्चों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, दो का इलाज जारी
- अरे भाई! ये कैसा प्यार है… 2 बच्चों की मां से विवाह के लिए अड़ी युवती, थाने पहुंचकर दोनों ने पुलिस से कही चौंका देने वाली बात
- हेडमास्टर है या हैवान! 8वीं की 2 छात्राओं के साथ किया ऐसा काम… तुरंत बेहोश हो गईं लड़कियां
- शाम साढ़े सात बजे बंद होंगे बाजार, डीसी ने 10 जून तक जारी किए आदेश…