शंभू बॉर्डर। किसान दिल्ली जाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने नई रणनीति बनाई है, जिसमें शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था 14 दिसंबर को दिल्ली पैदल जाने की कोशिश करेगा। यह फैसला मंगलवार को शंभू बॉर्डर पर हुई बैठक में लिया गया। खबर यह भी समाने आई है कि पंजाब में इंटरनेट सुविधा बंद की जा रही है किसानों को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
बैठक में आगे बढ़ने को लेकर नई रणनीति बनाई गई है। इसके लिए इसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भी कई जानकारी दी। इस मौके पर किसान नेता तेजवीर सिंह ने कहा कि 13 दिसंबर को इस आंदोलन को 10 महीने पूरे हो रहे हैं। ऐसे में 13 तारीख को बड़ी सभा होगी जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

किसान नेताओं ने कहा कि जैसे हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद है, वैसे ही उन्हें पता चला है कि पंजाब में भी बॉर्डर से डेढ़ किलोमीटर तक इंटरनेट बंद किया जा रहा है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक बैठक का कोई निमंत्रण नहीं आया है।
- छत्तीसगढ़ : बारिश में टापू बन जाते हैं 30 गांव, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, सुनवाई में सरकार ने दी पुल निर्माण प्रक्रिया की जानकारी
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को HC से राहत : फर्जी डिग्री को चुनौती देने वाली याचिका खारिज
- जंगल में लाश मिलने से हड़कंप: दोनों हाथ रस्सी से बंधे, शव में पड़े कीड़े
- मोदी की गारंटी लागू करवाने कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने किया आंदोलन का शंखनाद, 16 जुलाई को सभी जिलों में रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
- ‘धिक्कार है ऐसे लोगों पर’, जानें डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के लिए क्यों कही ये बात?