कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश का चम्बल अंचल मिलावट और नकली सामान के काले कारोबार को लेकर बदनाम हो चुका है, हालात यह है कि अब खेती में सबसे ज्यादा जरूरी DAP खाद भी नकली आ गयी है। यह पूरा मामला गांव भरथरी के किसान हरनाम सिंह की शिकायत से उजागर हुआ है। हरनाम सिंह ने डबरा एसएडीओ विशाल यादव से खाद की बोरियां नकली होने का अंदेशा जताते हुए शिकायत की थी। SADO की जांच मे खाद नकली जैसा लगा,जिसके बाद इफको कंपनी ने इन्हें नकली बताया।

READ MORE: भिंड के सेंट माइकल स्कूल में ABVP का हंगामा: स्टूडेंट्स का तिलक मिटाना, कलावा काटना और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप; कार्रवाई की मांग

 किसान हरनाम सिंह को यह नकली DAP की बोरियां 1700 रुपये में बेची गयी थी। जबकि असली DAP की वास्तविक कीमत 1350 रुपये है। किसान ने ऐसी 23 बोरियां खरीदी थी। कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर डबरा थाने में DAP बेचने वाली सहकारी समिति के सचिव सहित चार लोगों पर FIR दर्ज की गई है। किसान हरनाम ने पुलिस को बताया है कि उसने यह DAP अपने रिश्तेदार शुभम सिंह से, वहीं शुभम ने जगदीश बघेल से लेना बताया है। हैरानी वाली बात यह भी है कि जगदीश ने यह बोरियां डबरा निवासी राज रावत से वहीं राज रावत ने पुलिस को बताया है कि उसने दतिया जिले की खाद्य सहकारी समिति जुझारपुर के सचिव किशन रावत से खरीदी थी। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: SDM कार्यालय पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: प्रदर्शनकारियों पर भड़के एसडीएम, कांग्रेस विधायक बोले- भाजपा सरकार में अधिकारी हुए निरंकुश

ग्वालियर जिले के किसान कल्याण कृषि विकास उप संचालक आर एस शाक्यवार ने किसानों से अपील की है कि खाद वितरण व्यवस्था के बीच नकली खाद मिली है, इसमें FIR दर्ज कराई गई है। किसानों को जागरूक होने की जरूरत है। कृषि विकास उपसंचालक आर एस शाक्यवार ने बताया है कि किसान कैसे असली और नकली के अंतर को समझ जागरूक हो सकते है।

कैसे करे असली खाद की पहचान 

  • किसान थोड़ा सा खाद लेकर हथेली पर रखें और उसमें खाने वाला चूना मिलाकर रगड़े, अमोनिया गैस की दुर्गंध आती है तो खाद असली है। 
  • असली खाद के दाने को हथेलियां पर रगड़ने पर दाना फूटता नहीं है। 
  • असली डीएपी खाद का दाना गोलाकार और चमकदार होता है। 
  • नकली खाद का दाना कंकड़ जैसा होता है जबकि असली दाना को मुट्ठी में लेकर इसमें फूंक मारने पर नमी आ जाती है और गीला हो जाता है वही असली खाद होती है। 

बहरहाल ग्वालियर चम्बल अंचल में दूध और उससे बने प्रॉडक्ट में मिलावट की बात हो या फिर ब्रांडेड पैक्ड पानी की बोतल सहित कोल्डड्रिंक के नकली तैयार होने की बात हो। प्रदेश के साथ देश  मे अंचल अपने इस काले कारनामे से बदनाम हो चुका है। इस बीच ग्वालियर के डबरा में नकली DAP पकड़ी गई है। जिसके बाद से किसानों के होश उड़े हुए है। वहीं दूसरी ओर जांच अधिकारी नकली खाद खपाने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटे हुए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m