RJD vs JDU: सीएम नीतीश की यात्रा को लेकर लालू यादव द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर राजद बैकफुट पर है. दरअसल मुख्यमंत्री की महिला संवाद यात्रा पर बात करते हुए कल मंगलवार (10 दिसंबर) को राजद सुप्रीमो ने कहा था कि, अरे पहले आंख सेके ना अपना, जा रहे हैं आंख सेंकने…’, लालू यादव के इस बयान के बाद से राजद चौतरफा घिर गई है, जिससे बचाव के लिए राजद ने सीएम नीतीश का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए हमला बोला है.
राजद ने एक्स पर सीएम नीतीश का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, विधानपरिषद में कामसूत्र ज्ञान दे रहे ये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है.
राजद ने सीएम पर लगाया बड़ा आरोप
पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, पीछे बैठी इनकी महिला मंत्री शर्म के मारे शीश झुका रही है. इन्होंने बीजेपी से आदिवासी वर्ग की एक महिला MLA को विधानसभा में ही अपशब्द कहे थे. एक सरकारी कार्यक्रम में उदघोषिका को bad touch के साथ छुआ था.
राजद ने लिखा कि, पूरे बिहार सहित CMO भी सच्चे अंदरूनी चरित्र, चेहरे, चाल और विकृत सोच से वाक़िफ़ है. जिन विभागों में कोई विभागीय कार्यक्रम होता है, तो संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को एक मौखिक आदेश जाता है कि महिला अधिकारियों, कर्मचारियों इत्यादि को समक्ष ना बुलाया जाए क्योंकि कब क्यों कैसे क्या कर व कह देंगे कोई नहीं जानता. ऊपर से वहाँ मीडिया होती है और बाद में अधिकारियों को जवाब देने में क्या-क्या परेशानी होती है उसका सबको पता है.
ये भी पढ़ें- बेटे की मौत पर सवाल… बेहोश हुईं मां, पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते समय अतुल सुभाष के मां की बिगड़ी तबीयत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें