चंडीगढ़। करण औजला शो को लेकर चंडीगढ़ में गजब का क्रेज देखा गया है, लेकिन यहां किए जाने वाला शो आयोजकों के भारी पड़ा। यहां विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने नोटिस जारी की है, जिसके अनुसार एक करोड़ रुपये रिकवरी दिखाई जा रही है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी।
करण औजला शो को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहा है, इस बीच होर्डिंग के लिए बड़ी राशि का भुगतान आयोजकों को करना होगा। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में एडवर्टाज्मेंट कंट्रोल ऑर्डर-1954 लागू होने से बिना मंजूरी किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं लगाया जा सकता। इस ऑर्डर में विज्ञापन को रेगुलेट करते हुए सभी तरह की फीस भी निर्धारित की गई है, लेकिन इसके बाद भी शो के आयोजकों ने मनमानी की।

जानकारी के अनुसार एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एंफोर्समेंट विंग ने बताया था कि सात दिसंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में करण औजला के लाइव कान्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे। इनकी मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है।
- देव दीपावली: सिंहद्वार से गुंडिचा मंदिर तक, एक लाख दीपों से जगमगाएगी पुरी की भव्य सड़क
- 61 साल का अंतराल और… UP करने जा रहा भारत स्काउट्स और गाइड्स के महाकुंभ की मेजबानी, 33,000 से अधिक प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा
- RSS Worker Suicide: बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर RSS कार्यकर्ता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में कई नेताओं पर गंभीर आरोप
- रोहिणी के घर छोड़ने पर छलका चिराग पासवान का दर्द, कहा- समझ सकता हूं दर्द, वह मेरा भी परिवार
- Satna News: बर्खास्त डाकपाल गिरफ्तार, ग्राहकों से लाखों रुपए लेकर खाते में नहीं किए थे जमा

