चंडीगढ़। करण औजला शो को लेकर चंडीगढ़ में गजब का क्रेज देखा गया है, लेकिन यहां किए जाने वाला शो आयोजकों के भारी पड़ा। यहां विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने नोटिस जारी की है, जिसके अनुसार एक करोड़ रुपये रिकवरी दिखाई जा रही है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी।
करण औजला शो को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहा है, इस बीच होर्डिंग के लिए बड़ी राशि का भुगतान आयोजकों को करना होगा। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में एडवर्टाज्मेंट कंट्रोल ऑर्डर-1954 लागू होने से बिना मंजूरी किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं लगाया जा सकता। इस ऑर्डर में विज्ञापन को रेगुलेट करते हुए सभी तरह की फीस भी निर्धारित की गई है, लेकिन इसके बाद भी शो के आयोजकों ने मनमानी की।

जानकारी के अनुसार एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एंफोर्समेंट विंग ने बताया था कि सात दिसंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में करण औजला के लाइव कान्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे। इनकी मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है।
- वन अधिकार नियमों में नहीं होगा कोई बदलाव, PCCF ने सभी DFO को जारी किया निर्देश, आदिवासी समाज ने जताया था कड़ा विरोध
- गैर मर्द से इश्क लड़ाना पड़ा भारी! प्रेमी-प्रेमिका पर चाकू और डंडों से हमला, महिला की हुई मौत
- IND vs PAK: भारत में आयोजित एशिया कप में हिस्सा लेगी पाकिस्तानी टीम, भारत सरकार ने दी अनुमति
- भारतीय सेना होगी और मजबूत : सेना के लिए 1.05 लाख करोड़ के मिसाइल और हथियार खरीदेगा भारत, DAC ने दी मंजूरी
- वन विभाग के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत, CM डॉ मोहन बोले- अंतरराष्ट्रीय बाघ तस्कर को जेल पहुंचाने के लिए किए गए बहुआयामी प्रयास