चंडीगढ़। करण औजला शो को लेकर चंडीगढ़ में गजब का क्रेज देखा गया है, लेकिन यहां किए जाने वाला शो आयोजकों के भारी पड़ा। यहां विज्ञापन नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम ने नोटिस जारी की है, जिसके अनुसार एक करोड़ रुपये रिकवरी दिखाई जा रही है। आयोजकों ने निर्धारित समय में यह राशि जमा नहीं कराई तो जुर्माना और ब्याज सहित राशि वसूल होगी।
करण औजला शो को लेकर अलग-अलग अपडेट सामने आ रहा है, इस बीच होर्डिंग के लिए बड़ी राशि का भुगतान आयोजकों को करना होगा। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में एडवर्टाज्मेंट कंट्रोल ऑर्डर-1954 लागू होने से बिना मंजूरी किसी भी तरह का कोई विज्ञापन नहीं लगाया जा सकता। इस ऑर्डर में विज्ञापन को रेगुलेट करते हुए सभी तरह की फीस भी निर्धारित की गई है, लेकिन इसके बाद भी शो के आयोजकों ने मनमानी की।
जानकारी के अनुसार एंफोर्समेंट विंग की रिपोर्ट और निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। एंफोर्समेंट विंग ने बताया था कि सात दिसंबर को सेक्टर-34 प्रदर्शनी ग्राउंड में करण औजला के लाइव कान्सर्ट में कई तरह के विज्ञापन होर्डिंग्स लगाए गए थे। इनकी मंजूरी नगर निगम से नहीं ली गई थी। इसके बाद यह नोटिस भेजा गया है।
- अतिक्रमण मुक्त होंगे गांव के तालाब और कुएं, ग्रामीण विकास योजना की समीक्षा बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
- ये पोस्टिंग SSP की कृपा से मिली है… यातायात सुधारने की बजाय सड़क पर अलग ही गुल खिला रहा था हवलदार, एसएसपी को भी घसीट लिया, फिर जो हुआ…
- महादेव सट्टा ऐप मामला : 10 आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश, 1 फरवरी तक बढ़ी न्यायिक रिमांड …
- एक्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी: रोजगार सहायक की सेवा समाप्त, सामने आई ये वजह
- सीएम साय की पहल से राज्य में अब तक 45.78 लाख मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, लगातार की जा रही मॉनीटरिंग…