कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के फैंस को एक के बाद एक झटका लग रहा है। दोनों के अलग होने की अफवाह उड़ने की खबर के बाद अब उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद नजर आ रहा है। कपल के इंस्टाग्राम पर फोलोअर्स की संख्या 1 मिलियन से ज्यादा थी, ऐसे में अचानक उनका अकाउंट नजर नहीं आना फैंस के लिए दुखभरी खबर है।
कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल को लेकर लगातार नए-नए अपडेट आ रहे हैं। निहंग द्वारा सोशल मीडिया में उनका घोर विरोध करने के बाद उन्हें कोर्ट से सुरक्षा तो मिल गई थी लेकिन उसके बाद अचानक दोनों के आपस में अनबन की खबर सामने आने लगी। सोशल मीडिया में दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद लोग यह बोलने वालों की कपल जल्दी ही अलग होने वाला है। यह खबर स्पष्ट नहीं हुई थी कि इस बीच ही अब सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर फिलहाल सोशल मीडिया से गायब नजर आ रहे हैं। उनका सहज अरोड़ा नाम का अकाउंट जब सर्च किया जा रहा है तो वह बंद दिख रहा। यह उनके फैंस के लिए एक झटका है। हालांकि इसकी सच्चाई अभी सामने नहीं आई है कि किस कारण से अकाउंट बंद दिखा रहा है।

हाल ही में, गुरप्रीत कौर का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था, जिसकी जानकारी कपल ने साझा की थी, लेकिन बाद में अकाउंट को रिकवर कर लिया गया था। सहज अरोड़ा और गुरप्रीत की निजी जिंदगी पहले भी विवादों में रही है। एक बार उन्होंने एयर राइफल के साथ फोटो शेयर की थी, जिसके बाद जालंधर सिटी पुलिस ने गन कल्चर को प्रमोट करने के आरोप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया था।
- iPhone 17 Air, सबसे पतला iPhone लॉन्च… साथ में हैं ये धांसू फिचर्स
- CM धामी ने नेपाल के राजनैतिक हालातों के मद्देनजर की आपात बैठक: अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- किसी भी प्रकार की संदिग्ध…
- रीवा में खाद लेने के दौरान किसानों में भगदड़, मची चीख-पुकार, कई महिलाएं भी घायल, अस्पताल में भर्ती
- Apple Event 2025: Apple Awe Dropping 2025 इवेंट हुआ शुरू, लॉन्च हुए AirPods Pro 3, iPhone 17 सीरीज और Watch Series 11
- iPhone 17 का इंतजार खत्म, AI फीचर्स के साथ हुई लॉंचिंग