Rajasthan News: फिल्म मैंने प्यार किया से मशहूर हुईं अभिनेत्री भाग्यश्री इन दिनों जयपुर में हैं और इस गुलाबी नगरी की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील साझा की, जिसमें उन्होंने राजस्थान और इसके पर्यटन के प्रति अपना विशेष लगाव जताया.

भाग्यश्री ने अपनी रील में जयपुर को “सबसे सुंदर शहर” बताते हुए इसकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि विधानसभा से लेकर सेंट जॉर्ज सर्कल तक की सजावट जयपुर को हर रोज नई नवेली दुल्हन की तरह पेश करती है. साथ ही यहां के होटलों की मेहमाननवाजी और हाई-क्लास सुविधाओं की भी सराहना की. उन्होंने राजस्थान को अपनी यात्राओं का एक खास हिस्सा बताते हुए अपने फैंस से यहां घूमने की अपील की.
ब्रांड एंबेसडर बनने की इच्छा जताई
रील में भाग्यश्री ने कहा कि वह राजस्थान के पर्यटन की ब्रांड एंबेसडर बनना चाहती हैं. उन्होंने इस राज्य से अपने गहरे जुड़ाव का जिक्र करते हुए बताया कि राजस्थान उनका ससुराल भी है, इसलिए यह जगह उनके दिल के बहुत करीब है.
राजस्थान का पर्यटन अविश्वसनीय
भाग्यश्री का कहना है कि राजस्थान का पर्यटन दुनिया भर में अनोखा है. उन्होंने कहा कि जहां विदेशी पर्यटक राजस्थान के आकर्षण का आनंद लेते हैं, वहीं हम भारतीय अपने देश को पूरी तरह से देखने से चूक जाते हैं.
पढ़ें ये खबरें
- स्कूल में हुए हादसे में 3 साल की बच्ची की मौत पर हाईकोर्ट का फैसला, परिवार को मुआवजा देने का दिया आदेश
- बस ओनर फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के सदस्यों ने मंत्री केदार कश्यप से की भेंट, परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर दी शुभकामनाएं
- ‘MLC चुनाव अलग-अलग लड़ना इनकी असलियत…’, डिप्टी सीएम पाठक ने इंडिया गठबंधन पर बोला हमला, कहा- ये लोग केवल…
- निजी अस्पताल की लापरवाही से युवती की गई जान: बिजली जाने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद, मरीज ने तोड़ा दम, परिजन बोले- मौत के बाद भी मंगवाते रहे दवाइयां
- उज्जैन में Global Spiritual Conclave: रूहmantic में भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों के महत्व और संरक्षण पर होगी चर्चा, महाकालेश्वर और श्री काल भैरव मंदिरों के दर्शन के साथ होगा समापन