न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत एक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने है। जहां तीन लड़कों ने मिलकर एक 20 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित ने राजेंद्रग्राम थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

विधायक की जेल से रिहाई: चौथे दिन MLA कमलेश्वर डोडियार और समर्थकों को मिली जमानत, ये थी गिरफ्तारी की वजह

राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी वीरेंद्र बरकड़े ने बताया कि, 20 वर्षीय पीड़ित युवती अपनी बड़ी मम्मी के घर गई थी। जहां से युवती पैदल अपने गांव की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में उसी गांव का रहने वाला गोलू उर्फ सुनील पिता दशरथ पनिका मिला। जिसने 20 वर्षीय युवती के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 2 अन्य आरोपियों ने भी पीड़ित के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

सड़क हादसे में बाघिन की मौतः नेशनल हाइवे पर अज्ञात वाहन ने एक साल के Tigress को मारी टक्कर, वन विभाग खंगाल रहा सीसीटीवी फुटेज

घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने माता-पिता को दी। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि वह गोलू उर्फ सुनील पनिका को पहचानती है, अन्य दो आरोपियों को नहीं जानती। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m