राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे भरोसेमंद चैनल न्यूज 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ (News24 MP-CG) और लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) राजधानी भोपाल में 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को एक खास कार्यक्रम ‘मध्य प्रदेश का भविष्य भोजपुर’ का आयोजन करने जा रहा है। इसमें विशिष्ट अतिथि के तौर पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल शामिल होंगे। वे दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान भोजपुर के विकास को लेकर मंथन का दौर चलेगा। वहीं भोजपुर में समाज सेवा, शिक्षा, मेडिकल और अन्य कार्य क्षेत्रों से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। 

जानें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल     

 ‘मध्य प्रदेश का भविष्य भोजपुर’ कार्यक्रम का आयोजन रविवार, 15 दिसंबर सुबह 10 बजे से कान्हा पाम स्प्रिंग होटल, कान्हा सिटी फन कैंपस, नर्मदापुरम रोड 11 मील भोपाल (मध्य प्रदेश) में किया जाएगा। कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए बतौर मीडिया पार्टनर 94.3 माय एफएम, दैनिक अनमोल संदेश, एमजेएम हॉस्पिटल, अभिषेक मोबाइल, आशियाना ग्रींस समेत अन्य कई भागीदार अपनी सहभागिता देंगे।

भोजपुर से सम्मानित होने वाली शख्सियतें 

  • डॉ प्रदीप सेंगर- समाज सेवी    
  • रश्मि सेंगर- समाज सेविका 
  • अंशुल चौहान- प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ओबीसी महासभा 
  • विंध्याचल विनय- डायरेक्टर आशियाना ग्रींस 
  • अनूप सिंह चौहान- प्रोप्राइटर अंशिका मोबाइल मंडीदीप 
  • चरण सिंह राजपूत- मैनेजिंग डायरेक्टर, जय भवानी रेजीडेंसी 
  • डॉ शलभ तिवारी- शिशु रोग विशेषज्ञ
  • डॉ ज्योति तिवारी- स्त्री रोग विशेषज्ञ  
  • पराग शर्मा- मैनेजिंग डायरेक्टर लैंडमार्क सर्वे एण्ड बिल्डिंग डिजाइन 
  • पारुल जैन- मेंइजिंग डायरेक्टर, श्रीजी वेदांता वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप 
  • नंदनी जैन- डायरेक्टर श्रीजी वेदांता वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड मंडीदीप 
  • फूलसिंह राजपूत- डायरेक्टर, मॉर्डन कान्वेंट स्कूल 
  • परम सिंह राजपूत- डायरेक्टर, तक मार्ट सुपर मार्केट औबेदुल्लागंज 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m