कुंदन कुमार/पटना: जन सुराज के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जन सुराज पार्टी की कोर कमेटी जो कि पहले 125 की थी, अब उसकी संख्या बढ़ाकर 151 कर दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि फरवरी या मार्च में जन सुराज पार्टी पटना के गांधी मैदान में एक बहुत बड़ी रैली का आयोजन करेगी, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता का इसमें जुटान होगा. 

‘कार्यकर्ता का होगा जुटान’

साथ ही मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज के झंडे में पहले महात्मा गांधी की तस्वीर थी, अब उसके साथ अंबेडकर की भी तस्वीर को लगा दिया जाएगा. उन्होंने इसको लेकर लोगों भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में संगठन को मजबूत करने के लिए ही कार्य समिति की संख्या में वृद्धि की जा रही है. हमें उम्मीद है कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले हमारे पार्टी का संगठन पूरी तरह से मजबूत होगा और पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक वैसे कार्यकर्ता हमारे पास होंगे, जो पार्टी के संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे और मजबूती से अगला विधानसभा चुनाव बिहार में लड़ने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: मणिपुर में हिंसा के शिकार हुए गोपालगंज के 2 युवक, काम से लौट रहे थे घर