कुंदन कुमार/पटना: पिछले दिनों बीपीएससी के प्रारंभिक परीक्षा के दौरान जमकर प्रदर्शन हुआ था. बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था. कल जांच के दौरान केंद्र के अंदर का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार 2 छात्र जो परीक्षा देने बापू परीक्षा केंद्र पर आए थे. उन्होंने सबसे पहले हंगामा शुरू किया था. उनकी पहचान की गई और 60 अज्ञात अभ्यर्थियों पर भी प्राथमिक दर्ज की गई है. उन सब की खोज भी जारी है.
खंगाला जाएगा सीसीटीवी फुटेज
इस बीच बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन के अध्यक्ष ने बैठक बुलाई है. आयोग के सभी सदस्य उसमें मौजूद रहेंगे. बापू परीक्षा केंद्र पर जो गड़बड़ी हुई है, उसका सीसीटीवी फुटेज देखेंगे और उसके बाद कार्रवाई किस आधार पर और किस-किस अभ्यर्थी पर किया जाए. इसका निर्णय देंगे. बीपीएससी के इस बैठक में कई अधिकारी शामिल होने जा रहे हैं. साथ ही आज यह निर्णय हो जाएगा कि बापू परीक्षा केंद्र पर किस तरह से गड़बड़ी फैलाई गई थी, अब वह अभ्यर्थी कौन थे.
बीपीएससी ने कर ली कार्रवाई की तैयारी
बीपीएससी ने इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ-साफ कह दिया था कि कहीं कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. आगे जो परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी फैलाने वाले अभ्यर्थी थे या जो लोग भी थे. उनपर कार्रवाई की तैयारी बीपीएससी ने कर ली है और आज बीपीएससी द्वारा उन लोगों के नाम को चिन्हित कर पुलिस मुख्यालय को बताया जाएगा और उन पर कार्रवाई के लिए लिखा भी जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 5 दिवसीय भागलपुर महोत्सव का हुआ आगाज, समारोह में राज्यपाल भी हुए शामिल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें