तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश में सरकारी विभागों में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। ताजा मामला मैहर का है जहां राजस्व विभाग के आरआई को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रीवा लोकायुक्त द्वारा की गई है। समाचार के लिखे जाने तक लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी थी।

दरअसल मैहर के तिलौरा आरआई (राजस्व निरीक्षक) राधवेंद्र सिंह को रीवा लोकायुक्त की टीम ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए तहसील कार्यालय से गिरफ्तार किया है लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने आरआई राघवेंद्र सिंह को ट्रैप किया है। उन्होंने पीड़ित अनिल कुशवाहा से जमीन सीमांकन के एवज में 50 हजार घूस की मांग की थी। पहली किस्त का 30 हजार रुपए आरोपी आरआई पहले ही ले चुका था। आरोपी के खिलाफ मैहर रेस्ट हाऊस में कार्रवाई जारी थी।

स्पेशल ब्रांच में डांस पार्टी: ड्यूटी के दौरान स्टाफ के साथ ठुमके लगा रही थी महिला TI, Video वायरल

MP Assembly Winter Session: एमएलए के सवाल पर मिला अजीबोगरीब जवाब, सरकार को नहीं

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m