किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 21वें दिन भी जारी रहा। उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति बेहद नाजुक है और उन्हें संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है। उनकी हालत को देखकर अब लोग उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं, यही कारण है कि उन्हें इन्फेक्शन का और भी अधिक खतरा हो सकता है। इन सभी चीजों से उन्हें बचाने के लिए उनके लिए कांच का कमरा बनवाया जाएगा जहां उन्हें सुरक्षित रखने की कोशिश की जाएगी।
संक्रमण से बचाने के लिए उनसे मिलने आने वाले लोगों को मास्क पहनकर ही जाने दिया जा रहा है, लेकिन फिर भी डॉ उनकी तबियत की लगातार चिंता कर रहे हैं। इसी बीच, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि मंच पर ही जगजीत सिंह डल्लेवाल के लिए शीशे का कमरा बनाया जाएगा ताकि उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके।

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से किसान अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। अब किसान दिल्ली कूच के लिए हर प्रयास कर रहे हैं देखने वाली बात यह है कि वह अब आगे क्या रणनीति अपनाते है। इन सबके बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने शंभू बॉर्डर पर घोषणा की कि 18 दिसंबर को किसान दोपहर 12 से 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन के तहत ट्रैक को अवरुद्ध करेंगे।
- Rajasthan News: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को स्कूली पाठ्यक्रम में जोड़े जाने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान
- Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू, तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना, लू को लेकर अलर्ट जारी
- चलती बस में लगी भीषण आग : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
- CG Morning News: Raipur में शेयर ट्रेडर ने की 2,00,00,000 धोखाधड़ी… राज्य के स्कूलों का अब होगा सोशल ऑडिट… नारायणपुर-सोनपुर-मरोडा सड़क निर्माण की होगी जांच… सोना-चांदी हुई सस्ती… मुख्यमंत्री आज पेंड्रा दौरे पर
- Rajasthan News: 148 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को भेजा गया पश्चिम बंगाल, BSF करेगी देश से बाहर निष्कासन