जौनपुर. जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला अपने पति से छिपकर अस्पताल पहुंच गई. उसके बाद वहां जो उसके साथ हुआ, उससे महिला की जान चली गई. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. महिला के 5 बच्चे हैं.

इसे भी पढ़ें- कहीं इलू-इलू तो नहीं चल रहा! बीवी को ससुराल लेने पहुंचा युवक, फिर साली को लेकर फरार हो गया जीजा, फिर…

बता दें कि पूरा मामला शाहगंज क्षेत्र के नटौली गांव का है. जहां 5 बच्चों की मां अपने पति से छिपकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने गई. चिकित्सकों ने इस दौरान महिला को एक इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाते ही महिला की हालत गंभीर हो गई. जिसके बाद चिकित्सकों ने परिवार के सदस्य को बिना सूचना दिए महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला ने देर रात वहां दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मौत’ बांट रही UP सरकार! हर रोज कोई अपना पिता, कोई अपना पति तो कोई खो रहा अपना भाई, प्रदेश में 5 साल में गई रिकॉर्ड तोड़ जाने, क्या सरकार देगी इसका जवाब?

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही महिला के परिवार के होश उड़ गए. वहीं घटना को लेकर पति ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर पत्नी की हालत खराब हुई तो परिजनों को सूचना क्यों नहीं दी गई. चिकित्सकों की लापरवाही से ही पत्नी की मौत हुई है.