अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। 3 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को हरदा पुलिस ने जालना (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

दरअसल, हरदा के महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 8 अगस्त 2022 को आरोपी प्रवीण उईके के खिलाफ 376 (2)N के तहत मामला दर्ज किया था. वारदात को अंजाम देने बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की सूचना देने या पकड़ने में मदद करने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. लेकिन शातिर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था.

इसे भी पढ़ें- PM मोदी के दौरे से पहले एक्शन में पुलिस: लॉज में मिले 20 लोग, बांग्लादेशी होने की आशंका

इधर, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में छुपकर है. पुलिस 4 बार महाराष्ट्र गई, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. मंगलवार को पुलिस फिर महाराष्ट्र पहुंची और इस बार उसे धर दबोचा. पुलिस की मानें तो वह खाकी से बचने के लिए वहां मजदूरी का काम करता था.

इसे भी पढ़ें- शौक पूरा करने के लिए बने चोर: प्रतिष्ठित इंजीनियर कॉलेज के छात्र महंगी गाड़ियों को बनाते थे निशाना, चार गिरफ्तार, 7 बाइक जब्त

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m