Stock Market IPO Update: शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आज 5 कंपनियों के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुल गए हैं. इनमें ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, ममता मशीनरी लिमिटेड, सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड शामिल हैं.
23 दिसंबर तक इनवेस्टर्स इन 5 IPO के लिए बोली लगा सकेंगे. इनके शेयर 27 दिसंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में लिस्ट होंगे.
- ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड
ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड (Transrail Lighting Limited) IPO के जरिए कुल 838.91 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 400 करोड़ मूल्य के 92 लाख 59 हजार 259 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, मौजूदा निवेशक (investors of Transrail Lighting) 438.91 करोड़ मूल्य के 1,01,60,000 स्टॉक सेल कर रहे हैं.
- डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड
डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ 840.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 2.97 करोड़ शेयरों की बिक्री का ऑफर है। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ की बोली 19 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली और 23 दिसंबर, 2024 को बंद होगी।
- ममता मशीनरी लिमिटेड (Stock Market IPO Update)
पैकेजिंग मशीनरी निर्माता कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड का आईपीओ आज (गुरुवार, 19 दिसंबर) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 179 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। ममता मशीनरी ने 18 दिसंबर को अपने एंकर बुक के जरिए 7 संस्थागत निवेशकों से 53 करोड़ 56 लाख जुटाए हैं.
- सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड
सनाथन टेक्सटाइल्स लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल 550 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹400 करोड़ मूल्य के 1,24,61,060 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, सनाथन टेक्सटाइल्स के मौजूदा निवेशक ₹150 करोड़ मूल्य के 46 लाख 72 हजार 898 शेयर बेच रहे हैं.
- कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड
कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ के जरिए कुल 500.33 करोड़ जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 175 करोड़ मूल्य के 24 लाख 96 हजार 433 नए शेयर जारी करेगी. वहीं, कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के मौजूदा निवेशक ₹325.33 करोड़ मूल्य के 46 लाख 40 हजार 888 शेयर्स बेच रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक