पंजाब में ठंड अब पूरे चरम पर है. लगातार हो रही ठंडी में बढ़ोतरी लोगों को अब परेशान करने लगी है. कोहरे ने लोगों का बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है. पंजाब के कई जिले ऐसे हैं, जहां पर शीत लहर का इतना प्रभाव है कि वहां पर न्यूनतम से नीचे पर जा चुका है वही यहां का तापमान इतना काम हो गया है कि यह शिमला से भी ज्यादा अधिक ठंडा जिलों की श्रेणी में आ चुके हैं।
बुधवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहा। आठ जिले शिमला से भी ठंडे रहे। फरीदकोट लगातार तीसरे दिन राज्य में सबसे ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री रहा। सात जिलों में तापमान पांच डिग्री से नीचे रहा। अधिकतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। यहां के बाशिंदों को लगातार आग के पास बैठना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने यहां शीतलहर को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया है।

जानकारी हो कि 25 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर चलने की संभावना है। हिमाचल से सटे जिलों में अति शीतलहर भी चल सकती है। मौसम विभाग ने 24 दिसंबर तक शीतलहर से राहत नहीं मिलने की चेतावनी दी है। ऊना में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। दो दिन पहले कल्पा में अधिकतम तापमान 33 साल बाद सबसे ज्यादा 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हिमाचल प्रदेश के आठ स्थानों पर तापमान माइनस में है। लाहुल के ताबो में -7.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।
- घर पर सत्यनारायण कथा है, अफसर-कर्मचारी मौजूद रहें… PWD चीफ इंजीनियर का अजब-गजब नोटशीट वायरल, ‘महाप्रसाद’ लेने बुलाया घर
- Nepal Protest Live: नेपाल में हालात बेकाबू, संसद में घुसे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की फायरिंग, 10 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल, सोशल मीडिया बैन-भ्रष्टाचार के खिलाफ हजारों युवाओं का काठमांडू में प्रदर्शन जारी
- नरसिंहपुर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन: कलेक्टर परिसर में गधों से की प्रार्थना, कहा- प्रशासन तो नहीं सुन रहा…
- मैं उत्तराखंड का बर्बाद कृषक… हरीश रावत बने किसानों की आवाज, सीएम से कहा- ऋण माफी, ब्याज मुक्त ऋण जैसी घोषणाएं करिए ताकि मैं जीने की कुछ हिम्मत बांध सकूं
- Bihar Crime: पटना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी