Gold Silver Investment: आज 20 दिसंबर को सोने में स्थिरता और चांदी के वायदा बाजार भाव में गिरावट देखने को मिली. सोना करीब 44 रुपए महंगा होकर 75 हजार 660 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला. चांदी 217 रुपए कमजोर होकर 86 हजार 993 रुपए प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.

एमसीएक्स पर सोने और चांदी की ताजा स्थिति

आज 5 फरवरी की वायदा डिलीवरी 75 हजार 660 प्रति 10 ग्राम पर खुली. सुबह 10:29 बजे तक 33 हजार 091 लाख रुपए के सोने के ऑर्डर बुक हो चुके हैं. साथ ही 4 अप्रैल की वायदा डिलीवरी 76 हजार 363 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुली. खबर लिखे जाने तक सोने के 1696 लॉट का कारोबार हो चुका था, जिसकी कीमत 1 हजार 909 लाख रुपए है.

मल्टी कमोडिटी मार्केट में 5 मार्च की चांदी 217 रुपये कमजोर होकर 86 हजार 993 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 86 हजार 848 के निचले स्तर पर कारोबार कर रही है.

5 मई की चांदी 274 रुपए कमजोर होकर 88 हजार 886 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली और 88 हजार 915 पर कारोबार कर रही है. 4 जुलाई की चांदी वायदा 90 हजार 576 पर खुली और 90 हजार 695 पर कारोबार कर रही है.

इस भाव पर बंद हुआ सोना (Gold Silver Investment)

आखिरी कारोबारी सत्र में 5 मार्च 2025 का चांदी वायदा 87 हजार 187 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. साथ ही 5 मई 2025 का चांदी वायदा 89 हजार 024 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.