संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा के लटेरी के आनंदपुर रोड से एक दुखद घटना सामने आई है। खेत में काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया।

NEWS 24 MPCG और Lalluram.com का ‘युवा मध्य प्रदेश’ कार्यक्रम कल: CM डॉ मोहन होंगे शामिल, MP का बताएंगे फ्यूचर प्लान, बाबा महाकाल की अध्यक्षता में होगा भव्य आयोजन

दरअसल, लटेरी के आनंदपुर रोड पर एक युवक खेत में काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि मृतक पेड़ पर चढ़कर लकड़ी काट रहा था, इसी दौरान वह हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सिरोंज चौराहा पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

ग्वालियर-चंबल में सर्दी का सितम: बदलते मौसम में लोगों की सेहत पर पड़ रहा असर, हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या

एसडीओपी अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि, हमें घटना की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को सौंप दिया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m