दिल्ली चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली LG वीके सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने आबकारी नीति मामले में ED को केस चलाने की अनुमति दी है. अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिलहाल ईडी और सीबीआई दोनों मामलों में जमानत पर हैं. केजरीवाल शराब घोटाले में पहले ही जेल जा चुके है. सुप्रीम कोर्ट से उन्हें जमानत मिली है. लेकिन एक बार फिर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किले बढ़ती नजर आ रही है.
महाराष्ट्र में महिला समेत 6 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, अवैद्य रूप से भारत में हुए थे दाखिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में घमसान मचा हुआ. यह बवाल दिल्ली LG वीके सक्सेना के आदेश के बाद बवाल शुरू हुआ है. दिल्ली में जल्द ही विधानसभा के चुनाव होने हैं और उसके ठीक पहले उपराज्यपाल (एलजी) वीके सक्सेना ने आबकारी नीति मामले में AAP प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अनुमति दे दी है. 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी मांगी थी.
GST Council Meeting: आम आदमी को झटका… हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस के प्रीमियम पर नहीं घटेगी GST
एलजी के मंजूरी के बाद अब इस पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये साफ है कि खबर झूठ और गुमराह करने वाली है. बाबा साहब के अपमान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए जुमलेबाजी बंद करो और दिखाओ कहां है ED को मुकदमा चलाने के लिए दी गई मंजूरी?’ उन्होंने कहा- ‘अगर LG विनय सक्सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है तो ED उस मंजूरी की कॉपी क्यों नहीं दिखा रही?
छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी ने लगाई फांसी, एक ही जिले के 12 जवान दे चुके है, जानिए क्या है वजह
बीजेपी ने आप पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा कहते हैं- ‘जिसने जो पाप किया है उसे उसकी सजा मिलेगी, जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया वो फिर सीएम या मंत्री हो, कानून अपना काम करेगा. LG साहब ने अगर कुछ मंजूरी दी है तो वो कुछ सोच समझकर दी होगी.’ हर्ष मल्होत्रा आगे कहते हैं- ‘बीजेपी हमेशा मुद्दा उठाती रही है कि AAP के लोग बांग्लादेशी, रोहिंग्या को संरक्षण देते हैं. AAP के बड़े नेता रोहिंग्या को संरक्षण देना का काम कर रहे हैं, सिर्फ वोटबैंक के लिए.’
‘PM मोदी खुद इतने बड़े एक्टर हैं तो उनकी टीम…’, संसद में हुई धक्का-मुक्की पर बोले संजय राउत
वहीं इस पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है- ‘शराब घोटाले में केजरीवाल ने कमिशन खाया है. वो मुख्य आरोपी हैं. दिल्ली को लूटने का काम किया है। हम तो पहले से कह रहे हैं कि जमानत पर छूटना अपराध मुक्त नहीं है। केजरीवाल शराब घोटाले में अपराधी हैं, उन्हें सजा मिलेगी. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी अरविंद केजरीवाल हो, मनीष सिसोदिया हो या बाकी साथी हों, जो भी है सबको सजा मिलेगी.’
रूस में 9/11 जैसा बड़ा हमला, कजान शहर की 3 इमारतों पर ड्रोन अटैक
हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर नोटिस जारी किया था, जिसमें कथित आबकारी नीति घोटाले में उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर संज्ञान लेने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. फिलहाल उपराज्यपाल की तरफ से ईडी को केस चलाने की मंजूरी का आदेश दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की महीनों की जांच के बाद आया है, जो विवाद और भ्रष्टाचार के आरोपों के केंद्र में रही है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक