Mahila Samman Yojana: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये देने जा रही है. आप सरकार की महिला सम्मान योजना के लिए 23 दिसंबर यानि कल से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. इस योजना के लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है. जल्द ही महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो जाएंगे. AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ने ये ऐलान किया है कि सोमवार से महिला सम्मान योजना निधि के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा.
असम सरकार ने 24 घंटे में 416 लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 4816 अरेस्ट, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविदं केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर महिला सम्मान योजना से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए कल से रजिस्ट्रेशन चालू हो रहा है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
घर बैठे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “दिल्ली के लोगों के लिए हम बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. हम दिल्ली के लोगों के लिए दो योजनाएं लेकर आए हैं. हमने महिलाओं के लिए 2100 रुपये सम्मान निधि देने का ऐलान किया है. इस राशि से महिलाओं को घर चलाने में सुविधा मिलेगी और बेटियों को पढ़ाने में मदद होगी. मेरे पास कई बार फोन आ रहे थे और पूछा जा रहा था कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? तो आज मैं ऐलान करता हूं कि कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. आपको आने की जरूरत नहीं है, कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हमारे लोग खुद आपके पास आएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन करके आप को कार्ड देकर जाएंगे.”