Pune Hit And Run Case: महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां भयानक सड़क हादसा (Pune Road Accident) हुआ है। यहां नशे में धुत डंपर ड्राइवर (dumper driver) ने फुटपाथ (Footpath) पर सो रहे 9 लोगों को एक डंपर ने कुचल (dumper crushed 9 people sleeping on the sidewalk) दिया, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं। जबकि घायलों में भी तीन की हालत गंभीर है। पुणे पुलिस (pune police) के मुताबिक हादसा पुणे के वाघोली के केसनंद फाटा में रात 12.30 बजे के आसपास की है।
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक डंपर चालक नशे में था। मरने वालों में वैभव रितेश पवार (उम्र 1 वर्ष), वैभव रितेश पवार (उम्र 2 वर्ष), रीनेश नितेश पवार (उम्र 3 वर्ष) शामिल हैं। अन्य 6 घायल हो गए हैं। घायलों को ससून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फुटपाथ पर लोगों को कुचलते हुए निकल गया डंपर
हादसे में घायल सभी लोग मजदूर हैं। वह रविवार (22 दिसंबर) की रात को ही काम के सिलसिले में अमरावती से आए थे। इस फुटपाथ पर कुल 12 लोग सो रहे थे। बाकी लोग फुटपाथ के किनारे एक झोपड़ी में सो रहे थे। तभी भारी भरकम डंपर सीधे फुटपाथ पर चढ़ गया और सो रहे लोगों को कुचलते हुए निकल गया। फिलहाल आरोपी ड्राइवर पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक