ज्ञानवापी मामले में सुनवाई 5 जनवरी तक टल गई है. परिसर के अंदर गैर हिंदूओं के प्रवेश और शिवलिंग के राग-भोग के मामले में सुनवाई होनी थी. जो टल गई है. सोमवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक) युगल शंभू की अदालत में इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन पांच अधिवक्ताओं के निधन के कारण न्यायिक कार्य स्थगित किया गया, जिससे सुनवाई 5 जनवरी तक के लिए स्थगित हो गई.
इस मामले में वादी विष्णु गुप्ता और अन्य ने अदालत में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने ज्ञानवापी परिसर में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को वर्जित किए जाने की मांग की थी.
इसे भी पढ़ें : मोहन भागवत के बयान पर रामदेव बाबा के अलग बोल, कहा- पापियों को उनका फल मिलना ही चाहिए
इसके साथ ही सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के राग-भोग की अनुमति देने की भी याचिका दायर की थी. हालांकि वादी की ओर से अमीन से सर्वे कराने की अर्जी पहले ही खारिज कर दी गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक