कुंदन कुमार/पटना: बीपीएससी छात्रों को समर्थन देने के लिए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंचे और बीपीएससी अभ्यर्थियों को समर्थन देते हुए कहा कि अगर बीपीएससी नहीं मानती है, तो बीपीएससी ऑफिस के बाहर धरना देंगे, जब आप 13,000 छात्रों का री एग्जाम ले रहे हैं, तो फिर सभी छात्रों का क्यों नहीं सरकार ले सकती है. 

समर्थन में उतरे पप्पू यादव

आगे पप्पू यादव ने कहा कि एक आयोग नहीं है. यहां चारों आयोग फेल हैं. हम विद्यार्थियों के साथ हैं. आपको बता दे कि पप्पू यादव गर्दनीबाग धरना स्थल पर पूरे रात अभ्यर्थियों के साथ बैठे रहे और जमकर बीपीएससी के खिलाफ नारेबाजी भी की. सरकार से लगातार पप्पू यादव यह मांग करते नजर आए की बीएससी का प्रारंभिक परीक्षा को जल्द से जल्द रद्द किया जाए और नया डेट निकाला जाए, जिससे कि लाखों छात्रों का भविष्य जो अंधकार में है, वह संवर सके. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बेगूसराय में दिखा रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचला