अमृतसर. पीलीभीत मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने से बौखलाए खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू व पाकिस्तान में छिपे आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने बदला लेने की धमकी दी है. मंगलवार को पन्नू ने वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुठभेड़ का बदला महाकुंभ में लेने की बात कह रहा है. इन सभी के बीच में तरनतारन के गांव मियांपुर के जगजीत सिंह के संबंध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से हैं, बड़ी बात यह ही की वह ब्रिटिश सेना में सैनिक है. इस खबर के सामने आने के बाद पुलिस विभाग जांच में जुट गया है. मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने उसके घर दबिश दी और माता-पिता से पूछताछ की.

बताया जा रहा है कि जगजीत काफी समय से इन सभी चीजों में लिप्त है. जगजीत सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का मॉड्यूल है इस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है. जांच में जुटी टीम ने थाना सराय अमानत खां में जगजीत के परिवार की पृष्ठभूमि की जानकारी भी ली है.

दादा पिता थे सेना में

जांच के आई जानकारी के अनुसार जगजीत के पिता जोगिंदर सिंह और दादा सेना में रह चुके हैं. बड़ा भाई गुरजीत सिंह भी सेना में राजस्थान में था. जोगिंदर सिंह ने बताया कि दस वर्ष पहले छोटा बेटा जगजीत स्टडी वीजा पर ब्रिटेन गया था. वहां साफ्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर डिप्लोमा किया. फिर ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गया. अफगानिस्तान के साथ लड़ाई में भी हिस्सा लिया था.

हो चुका है बेदखल

जानकारी में बड़ी बात यह सामने आई है कि उसका अपने परिवार से कुछ लेना देना नहीं है. विदेश जाने के बाद वह वैसे ही परिवार से दूर हो गया था. वही ब्रिटिश सेना में जाने के बाद परिवार के नाराजगी थी.  आठ वर्ष पहले ही अंतरजातीय विवाह करने पर उसे बेदखल कर दिया था.